18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पर्षद के लिए तीन ने किया परचा दाखिल

सीवान : शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में तीन लोगों ने जिला पर्षद के लिए अपना-अपना नामांकन एक-एक सेट में कराया. इसको लेकर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये थे. दूसरे दिन जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 19 से सायमा सोहैल, क्षेत्र […]

सीवान : शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में तीन लोगों ने जिला पर्षद के लिए अपना-अपना नामांकन एक-एक सेट में कराया.
इसको लेकर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये थे. दूसरे दिन जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 19 से सायमा सोहैल, क्षेत्र संख्या 20 से ओसया खातून व क्षेत्र संख्या 18 से सगुफ्ता नाज ने अपना परचा दाखिल किया. पहले दिन एक भी लोगों ने परचा दाखिल नहीं किया था. नामांकन को लेकर कार्यालय प्रकोष्ठ में अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. वहीं हसनपुरा प्रखंड के जिला पर्षद क्षेत्र के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा. एसडीओ कार्यालय के समीप बैरियर लगाया गया है. सभी प्रत्याशियों ने एसडीओ के समक्ष अपना परचा दाखिल किया.
नामांकन के दूसरे दिन 136 प्रत्याशियों ने किया नामांकन : बड़हरिया . भारी गहमागहमी के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 136 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा संख्या में नामांकन कराया. विभिन्न पदों के लिए नामांकन का परचा भरने वाली महिला प्रत्याशियों की संख्या 94 रही. वहीं पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 42 रही.
मुखिया पद के सदरपुर पंचायत से बलराम यादव व सीमारा पासवान, नवलपुर से मालती देवी, रमावती देवी, बहादुरपुर से बीडीसी सदस्य जीवनारायण यादव की पत्नी शांति देवी, अथिगाई से अरुण कुमार, मुन्ना, सुंदरपुर से चंद्रमा राम, रसूलपुर से कुंती देवी, चौकी हसन से किरण देवी, सिकंदरपुर से किरण देवी सहित 49 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इनमें 25 महिला प्रत्याशी हैं. वहीं सरपंच पद के लिए 14 नामांकन दर्ज हुए.
इनमें महिलाओं की संख्या नौ है, जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इनमें महिलाओं की संख्या छह है. पंचायत सदस्य पद के लिए 58 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 30 है. वहीं पंच पद के लिए पहले दिन की तरह पांच प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इस मौके पर भू अर्जन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ सह आरओ राजीव रंजन सिन्हा, सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष लाल बहादुर, जीपीएस ब्रजबिहारी सिंह, बीइओ अशोक पांडेय, जेएसएस संतोष साह, एएसआइ देवेंद्र पंडित, एएसआइ इम्तेयाज खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
पंचायत चुनाव को लेकर कोषांग का हुआ गठन : महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र की 16 पंचायतों में चौथे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार ने 12 कोषांगों का गठन किया है. चुनाव संबंधी सारे कार्य प्रखंड परिसर के कृषि भवन में किये जायेंगे. अर्भ्यिथयों के नामांकन के लिए पांच टेबुल लगाये जायेंगे. किसान भवन के बाहर बैरियर लगाया जायेगा. अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक अंदर जायेगा. नामांकन पत्र लेने के लिए स्वयं अभ्यर्थी को जाना होगा.
आशा लड़ सकती है चुनाव : महाराजगंज. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के पत्रांक पनि 30-40/2011-1055 के आलोक में 2016 के पंचायत चुनाव में आशा अभ्यर्थी बन सकती है.
पूर्व में आयोग के पत्रांक 1499 दिनांक 6 मार्च, 2011 के अनुसार आशा का निकायों/ व ग्राम कचहरी का चुनाव लड़ना वर्जित था. इस संदर्भ में आयोग द्वारा बिहार पंचायत राज्य कंडिका-(ग) , (घ) व (झ) में उल्लिखित निर्हता संबंधी प्रावधान के आलोक में आशा की अर्हता, निर्हता के संबंध में समीक्षोपरांत आशा के पद पर नियुक्त महिला पंचायत निकायों / ग्राम कचहरी का चुनाव लड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें