18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बीसीओ पर होगी कार्रवाई

सीवान : धान खरीदारी में लापरवाही बरतने पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के तीन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों पर गाज गिरनी तय है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने इन तीनों के विरुद्ध प्रपत्र क का गठन करते हुए कार्रवाई के लिए सहकारिता विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. अब इनका निलंबन लगभग तय […]

सीवान : धान खरीदारी में लापरवाही बरतने पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के तीन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों पर गाज गिरनी तय है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने इन तीनों के विरुद्ध प्रपत्र क का गठन करते हुए कार्रवाई के लिए सहकारिता विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है.
अब इनका निलंबन लगभग तय माना जा रहा है. इन सहकारिता पदाधिकारियों में रघुनाथपुर बीसीओ शिवजी राय, मैरवा बीसीओ संतोष कुमार रजक व बसंतपुर बीसीओ जुबैद आलम शामिल हैं. वहीं जिले के 70 पैक्स द्वारा अब तक धान खरीदारी शुरू नहीं किये जाने के कारण इन्हें काली सूची में डालने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. डीसीओ शशिभूषण कुमार ने बताय कि ये तीनों बीसीओ काफी समय से बार -बार चेतावनी के बाद भी अपने कार्यकलाप में सुधार नहीं ला रहे थे और सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद धान खरीदारी में लापरवाही बरत रहे थे. इसी के कारण इन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
वहीं 70 पैक्स को काली सूची में डालने का प्रस्ताव भेजा गया है. इन पैक्स ने अब तक एक छटांक भी धान की खरीदारी नहीं की है. इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद इन पैक्स के अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इनमें आंदर के तीन, बड़हरिया के नौ, भगवानपुर के पांच, दरौंदा के चार, गोरेयाकोठी के नौ, गुठनी के एक, दरौली के चार, हुसैनगंज के पांच, महाराजगंज के चार, मैरवा के दो, नौतन के दो, पचरुखी के छह, रघुनाथपुर के एक, सिसवन के दो, सीवान के छह व जीरादेई के छह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें