सीवान : स्वतंत्र व निष्पक्ष पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस विशेष जांच व गिरफ्तारी अभियान चला रही है. साथ ही असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर भी कार्रवाई तेज हो गयी है. अब तक 170 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने की कार्रवाई शुरू है.
वहीं शुक्रवार को 24 नये नाम दर्ज करने के लिए विभिन्न थानों से भेजे गये, जिसमें हुसैनगंज के 16, असांव थाने के पांच व जीबी नगर के तीन अपराधी शामिल है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि सभी थानों से वैसे लोगों की सूची मांगी गयी है, जो स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. इन लोगों के विरुद्ध सभी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.