सीवान : गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित सभागार भवन में स्वास्थ्य विभाग को समीक्षात्मक बैठक सीएस डॉ शिवचंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वच्छता पखवारा को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को जानकारी दी गयी. साथ ही ये बताया गया कि सभी लोग जल्द-से-जल्द अपने-अपने अस्पतालों में जिले से दवा ले जाएं. दवा की कमी किसी भी हालत में अस्पतालों में नहीं होनी चाहिए.
बैठक को संबोधित करते हुए सीएस श्री झा ने कहा कि छह मार्च तक पूरे जिले के अस्पतालों में स्वच्छता पखवारा मनाना है. इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई करनी है. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में एंटी रैबीज सूई उपलब्ध होनी चाहिए. क्योंकि रोजना देखा जा रहा है कि अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं. आप लोग जल्द-से-जल्द अपने अस्पतालों में सूई की व्यवस्था करा लें.
इस दौरान अस्पतालों में चल रहे परिवार कल्याण पखवारा की समीक्षा की गयी. सीएस ने महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि जल्द-से-जल्द अस्पताल प्रसव कराने की सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़े. इसी दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन ने सभी को जानकारी दी कि 29 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारी में जुट जायें. सभी लोगों को दवा खिलानी है. मौके पर डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, एसीएमओ डॉ नवल किशोर प्रसाद, डॉ सुरेश शर्मा, डैम रणधीर कुमार, डीपीसी इमामुल होदा, प्रभारी अस्पताल प्रबंधक ठाकुर शत्रुघ्न सहित अन्य लोग मौजूद थे.