महाराजगंज : प्रखंड कार्यालय के सभागार में सदन की अंतिम बैठक प्रमुख राजकुमार भारती की अध्यक्षता में हुई. इसमें भी एक -दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. बीडीसी सदस्य गौतम देवी ने कन्या विवाह योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को बिचौलियों के पास जाने के लिए मजबूर किया जाता है. मुखिया शेषनाथ सिंह ने पंचायत के कई वार्डों में वार्ड सभा नहीं कराये जाने का मुद्दा उठाया.
शौचालय निर्माण में शिथिलता बरते जाने का भी आरोप सदस्यों ने लगाया. साथ ही विकास योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. किसी ने सरकार की योजनाओं का स्वागत किया, तो कई ने गरीबों के लिए अहितकारी बताया. बैठक में बीडीओ रवि कुमार, उपप्रमुख गणेश राम, इम्तेयाज अहमद, मुखिया शेषनाथ सिंह, भोला साह सहित कई सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे.