दौड़ेंगी निगम की बसें
Advertisement
पहल. 23 से शुरू होगी सेवा, सारण प्रमंडल को मिलीं 15 बसें
दौड़ेंगी निगम की बसें अब जिले की सड़कों पर पथ परिवहन निगम की बसें दौड़ती नजर आयेंगी. मुख्य सड़क से लेकर ग्रामीण कसबों तक इनका परिचालन शुरू होगा. सारण प्रमंडल को निगम द्वारा 15 नयी बसें मिली हैं, जिनमें सीवान और गोपालगंज डिपो को चार -चार बसें व सारण डिपो को सात बसें मिली है. […]
अब जिले की सड़कों पर पथ परिवहन निगम की बसें दौड़ती नजर आयेंगी. मुख्य सड़क से लेकर ग्रामीण कसबों तक इनका परिचालन शुरू होगा. सारण प्रमंडल को निगम द्वारा 15 नयी बसें मिली हैं, जिनमें सीवान और गोपालगंज डिपो को चार -चार बसें व सारण डिपो को सात बसें मिली है. तीनों जिलों की बसों का एक -दूसरे के क्षेत्रों में परिचालन होगा, ताकि इसका लाभ अधिकाधिक क्षेत्र को मिल सके. तीनों जगहों पर बसें पहुंच चुकी है और 23 फरवरी से इनका परिचालन मुख्य मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ ही शुरू हो जायेगा.
सीवान और गोपालगंज डिपो को चार -चार व सारण डिपो को सात बसें मिलीं
तीनों जिलों की बसों का एक-दूसरे के क्षेत्रों में परिचालन होगा
विभिन्न रूटों पर शुरू होगा परिचालन
जनता होगी लाभान्वित
सीवान : लगता है कि अब पथ परिवहन निगम के दिन बहुरने वाले हैं. साथ ही आम जनता को पथ परिवहन निगम की बस सेवा का लाभ मिल सकेगा. जो प्राइवेट सेवा की तुलना में सस्ता और सुरक्षित होता है. बस में यात्रा करने वालों का एक लाख का बीमा होता है, जिसका शुल्क टिकट मूल्य में ही समाहित होता है. यात्रा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने पर बीमा का लाभ मिलता है.
विभिन्न रूटों पर चलेंगी बसें : बस सेवा का लाभ जिले की 34 लाख जनता को उपलब्ध कराने का प्रयास है. यह बसें निर्धारित समय पर विभिन्न रूटों पर चलेंगी. इस सेवा को रिंग सर्विस जैसा रूप दिया जाना है. बस सेवा विभिन्न रूटों पर निर्धारित समय पर उपलब्ध होगी. साथ ही पूरे सारण प्रमंडल का रूट चार्ट सामंजस्य कर तैयार किया जा रहा है ताकि इसका समुचित लाभ जनता को मिल सके और 15 बसें एक समय विभिन्न क्षेत्रों में परिवहन सेवा उपलब्ध करा सकें.
32 सीटों की होगी लग्जरी बस : पथ परिवहन निगम की बसें 32 सीट वाली होंगी, जो यात्रियों के लिए सुविधा जनक होंगी. इसमें ऑन पे पीने का पानी भी उपलब्ध कराने की योजना है. साथ ही काउंटर से टिकट लेने के साथ ही चलती बस में भी टिकट देने के लिए कंडक्टर को इ टिकटिंग मशीन दी जा रही है. टिकट प्रणाली ऑन लाइन होगी, जिससे टिकट संबंधी हेर-फेर को रोका जा सकेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
23 फरवरी से परिवहन निगम की बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और बसें भी डिपो पहुंच चुकी हैं. इससे जनता लाभान्वित होगी. रूट चार्ट को प्रमंडल स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रदीप कुमार सिन्हा
डिपो मैनेजर पथ परिवहन निगम, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement