बड़हरिया : थाना क्षेत्र के शफी छपरा गांव में शुक्रवार को विवादित भूमि में मंदिर निर्माण को लेगर दो पक्षों में पथराव हो गया. इस पथराव में चार महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मालूम हो कि शफी छपरा के सुदर्शन पुरी के घर के पास ग्रामीण मंदिर बनाना चाहते थे, जिसको लेकर सुदर्शन पुरी के परिजनों व ग्रामीणों के बीच कहा-सुनी हो गयी.
उसके बाद दोनों पक्षाें में पथराव होने लगा. इस घटना में चिंता देवी, इंद्रावती देवी, हीराझरी देवी, माला देवी, राजकुमार गिरि सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें सुदर्शन पुरी, ओम प्रकाश पुरी व उनके परिजनों पर पथराव कर घायल करने का आरोप लगाया गया है.