Advertisement
दो घरों से नकद समेत 12 लाख की संपत्ति चुरायी
सीवान/मैरवा : जिले में दो स्थानों पर गुरुवार की रात डकैती व चोरी की घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. दोनों घटनाओं में बदमाश नकदी व आभूषण समेत 12 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति उड़ा ले गये. दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मैरवा […]
सीवान/मैरवा : जिले में दो स्थानों पर गुरुवार की रात डकैती व चोरी की घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. दोनों घटनाओं में बदमाश नकदी व आभूषण समेत 12 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति उड़ा ले गये. दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मैरवा थाना अंतर्गत हरि राम काॅलेज के पीछे स्थित एक घर में गुरुवार की रात सशस्त्र डकैतों ने हथियारों के बल पर परिजनों को बंधक बना कर नकदी सहित लाखों के सामान लूट लिये़ हालांकि पुलिस इस मामले में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि रात्रि डेढ़ बजे आधा दर्जन हथियारों से लैस डकैत हरि राम काॅलेज के पीछे स्थित धमौर निवासी बलिराम सिंह के मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये़ अंदर जाते ही पहले कमरे में सोये बलिराम सिंह को घेर लिया फिर आवाज पर जगीं घर की दो महिलाओं के हाथ-पांव बांध कर एक ही कमरे में डाल दिया और जान से मार देनेे की धमकी दी़ डकैतों के हाथ में तलवार व दाब देखकर घर के लोग डर गये़
डकैतों ने उनलोगों को पलंग में ही बांध दिया़ फिर लगभग डेढ घंटे में सभी कमरों की तलाशी लेते लगभग पांच लाख के गहने व नकद डेढ़ लाख रुपये लूट लिय, साथ ही महिलाओं के पहने गहने भी नोच लिये़ घर की मनोरमा देवी ने मैरवा थाने को फोन लगाया, परंतु फोन नहीं उठा़ बार-बार मोबाइल चलाते देख एक डकैत कीनजर पड़ी, जिसने महिला की पिटाई कर मोबाइल छीन लिया. महिला ने बताया कि डकैतों में दो ही अपना मुंह बांधे थे .
घटना को अंजाम दे डकैत पैदल ही दक्षिण की ओर चले गये़ पडोसियों ने चार बजे सुबह थाने को फोन कर सूचना देनी चाही, परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया़ इसके बाद लोगों ने एसएसपी को फोन लगाया, इसके लगभग तीन घंटे बाद थानाप्रभारी मनोज कुमार बल के साथ पहुंचे़ थानाध्यक्ष ने डकैती की घटना से इनकार करते हुए कहा कि यह चोरी की घटना है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ धनवती ओपी थाने के धनवती गांव के हरेंद्र राय के घर गुरुवार को चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ के करीब साढ़े सात लाख की संपति की चोरी कर ली. पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. बताया जाता है की हरेंद्र राय रिटायर्ड टीचर हैं, जो अपने घर में अकेले सोये थे और घर के अन्य सदस्य बाहर गये थे. जब हरेंद्र राय शौच के लिए पीछे अपने शौचालय में सुबह गये, तो देखा कि पीछे वाला दरवाजे का ताला टूटा हुआ है.
इसके बाद वे अपनी बहू के बेड में रूम गये, तो देखा कि अलमारी का सामान बिखरा हुआ है और सभी गहने के डिब्बे खाली पड़े हैं. इसकी जानकारी अपने आसपास के लोगों व थाने को सूचना दी.उन्होंने बताया कि करीब सात लाख के आभूषण और 65 हजार नकद रुपये थे, सभी गायब हैं. धनौती ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement