अभियान को मिशन के रूप लें : डीएम पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभपांच लाख 87 हजार बच्चों को खुराक पिलाने का है लक्ष्यफोटो 10- अभियान का उद्घाटन करते डीएम.सीवान. रविवार को जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ. पांच दिनों में लगभग पांच लाख 87 हजार बच्चों को पोलियोराेधी दवा पिलाने का लक्ष्य विभाग ने रखा है. सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत डीएम महेंद्र कुमार ने नवजात शिशु को पोलियोरोधी खुराक पिला कर की. डीएम श्री कुमार ने कहा कि इस अभियान को मिशन के रूप में लेना होगा. इस अभियान के तहत जिले में पांच लाख 87 हजार 264 बच्चों को खुराक पिलाने के लिए 1298 डोर-टू-डोर टीमें, 142 टीटी टीमें, 34 मोबाइल टीमें व 475 सुपर वाइजर तैनात किये गये हैं. इस दौरान लगभग पांच लाख घरों को टच करने का लक्ष्य विभाग ने रखा है. मौके पर सीएस डाॅ शिवचंद झा, प्रभारी डीआइओ डाॅ जीएस पांडे, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, एसएमसी यूनिसेफ डाॅ पीएन सिंह, उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, विजय कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, अशोक कुमार शर्मा उपस्थित थे.प्रखंड लक्ष्यआंदर 17335बड़हरिया 59085बसंतपुर 16572भगवानपुर 35218दरौली 28625दरौंदा 27317गोरेयाकोठी 41656गुठनी 24340हसनपुरा 26948हुसैनगंज 27660जीरादेई 24797लकडी नवीगंज 22343महाराजगंज 33843मैरवा 19925नौतन 13273पचरूखी 30162रघुनाथ पुर 24242सिसवन 24864सीवान सदर 39181सीवान अर्बन 49878
अभियान को मिशन के रूप लें : डीएम
अभियान को मिशन के रूप लें : डीएम पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभपांच लाख 87 हजार बच्चों को खुराक पिलाने का है लक्ष्यफोटो 10- अभियान का उद्घाटन करते डीएम.सीवान. रविवार को जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ. पांच दिनों में लगभग पांच लाख 87 हजार बच्चों को पोलियोराेधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement