21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैडमिंटन में अशरफ बने जिला चैंपियन

बैडमिंटन में अशरफ बने जिला चैंपियन विधायक ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत महाराजगंज. शहर के चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल फाइनल में महाराजगंज के असरफ विशाल को हरा कर जिला चैंपियन बना. वहीं युगल मैच में सीवान के सुवेश व मुकेश की जोड़ी ने महाराजगंज के अशरफ व विशाल को […]

बैडमिंटन में अशरफ बने जिला चैंपियन विधायक ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत महाराजगंज. शहर के चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल फाइनल में महाराजगंज के असरफ विशाल को हरा कर जिला चैंपियन बना. वहीं युगल मैच में सीवान के सुवेश व मुकेश की जोड़ी ने महाराजगंज के अशरफ व विशाल को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. जूनियर एकल मैच में लव प्रिंस को हरा कर जूनियर चैंपियन बना, वहीं युगल मैच में संतोष एंड पार्टनर ने आशीष एंड पार्टनर को हराया. टूर्नामेंट के निर्णायक ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ लोहा ने बताया कि आशुतोष को अच्छे खेल के लिए पुरस्कृत किया गया. वेटनर्स युगल मैच में सीवान के सुवेश एंड पार्टनर ने सीवान के समिसर एंड पार्टनर को हराया. एकल मैच में महाराजगंज के राजा बाबू ने जीत हासिल की. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि खेल के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए टूर्नामेंट कमेटी के अशोक कुमार गुप्ता, रिज्वानुल्लाह उर्फ टुन्ना, संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार आदि को धन्यवाद दिया. अध्यक्षता राकेश कुमार ने व संचालन हरिशंकर आशीष ने किया. इस अवसर पर एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, इ प्रमोद रंजन, प्रभात कुमार पप्पू, संतोष कुमार केशरी, बीरेंद्र कुमार, साबिर अहमद आदि उपस्थित थे. जीजा संग विवाहिता साली हुई फरार महाराजगंज . शहर के काजी बाजार से एक विवाहिता अपने जीजा के साथ फरार हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि काजी बाजार निवासी महाबीर प्रसाद के पुत्र जय प्रकाश गुप्ता की पत्नी पुन्नी देवी सामान खरीदने के बहाने अपने जीजा छपरा जिले के मढ़ौरा थाने के निर्पिलया निवासी अशोक कुमार गुप्ता के साथ घर से निकली और फरार हो गयी. वह हमेशा उसके घर आया-जाया करता था. जयप्रकाश की शादी गोपालगंज जिले के महमदपुर थाने के झझवा हुई थी. थानेदार मेराज हुसैन ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.बाजार से विवाहिता अगवा महाराजगंज . थाने के रामापाली निवासी दुलारचंद भगत की विवाहिता पुत्री सुलेखा अपने बच्चे के लिए दूध खरीदने घर से बाजार महाराजगंज बाजार गयी थी. बाजार से लौटने के क्रम में रास्ते से उसे अगवा कर लिया गया. उसकी शादी मुफिस्सल थाने के चनउर निवासी कृष्ण पाल से हुई थी. इस संबंध में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में लग गयी है.भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन जख्मीमहाराजगंज. शहर के पुरानी बाजार में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मारपीट में जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. जख्मी पुरानी बाजार निवासी शंभु लाल के पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव, राहुल कुमार, सूरज कुमार, चंदन लाल, गुड्डू, माला, मुनिलाल व लड्डू शामिल हैं. दोनों गुटों की तरफ से आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें