जनप्रतिनिधियों को दी गयी पंचायती राज अधिनियम की जानकारीबसंतपुर . प्रखंड की राजपुर पंचायत के जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए बलथरा स्थित सामुदायिक भवन पर पंचायती राज जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उद्घाटन राजापुर की सरपंच रमावती देवी व उर्मिला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पंचायती राज अधिनियम की जानकारी दी गयी. वार्ड सभा व ग्रामसभा आयोजित करने की प्रक्रिया की चर्चा करते हुए उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों की भी जानकारी दी गयी. साथ ही मनरेगा को विकसित व सुंदर पंचायत बनाने हेतु कारगर बताया गया. मौके पर वार्ड सदस्य सरिता देवी, शारदा देवी, लालसा देवी, रामदर्शन पड़ित, निर्मल सिंह, सुबोध तिवारी, नौसाद अली, अशोक राय, नरेश सिंह आदि मौजूद थे. वाहन जांच के दौरान 52 बाइकें जब्त बसंतपुर . स्थानीय पुलिस द्वारा सोमवार की शाम वाहन जांच के दौरान 52 बाइक को जब्त कर थाने लाया गया. एसएच 73 पर सिपाह पुल व कोड़र पुल पर चलाये गये अभियान में हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग आदि को लेकर बाइकें जब्त की गयीं. इसको लेकर बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
जनप्रतिनिधियों को दी गयी पंचायती राज अधिनियम की जानकारी
जनप्रतिनिधियों को दी गयी पंचायती राज अधिनियम की जानकारीबसंतपुर . प्रखंड की राजपुर पंचायत के जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए बलथरा स्थित सामुदायिक भवन पर पंचायती राज जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उद्घाटन राजापुर की सरपंच रमावती देवी व उर्मिला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement