23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42767 छात्र देंगे 30 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा

42767 छात्र देंगे 30 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा 21672 महिला व 21095 पुरुष परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिलसीवान . फरवरी माह में शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के लिए जिले में 30 केंद्र बनाये गये हैं. इस वर्ष की परीक्षा में 42767 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों में सबसे अधिक संख्या महिला परीक्षार्थियों की […]

42767 छात्र देंगे 30 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा 21672 महिला व 21095 पुरुष परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिलसीवान . फरवरी माह में शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के लिए जिले में 30 केंद्र बनाये गये हैं. इस वर्ष की परीक्षा में 42767 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों में सबसे अधिक संख्या महिला परीक्षार्थियों की है, जिनकी संख्या 21672 है, जबकि पुरुष परीक्षार्थियों की संख्या 21095 है. परीक्षा के लिए 30 केंद्रों में से छह केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में बनाये गये हैं, जबकि शेष केंद्र सीवान मुख्यालय में बनाो गये हैं. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बार्ड ने इन केंद्रों को संस्तुति प्रदान कर दी है. सीवान मुख्यालय में बने केंद्रइस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय.इस्लामिया उच्च विद्यालय सीवान. डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज.डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय. दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय. प्रभावती देवी महिला महाविद्यालय. श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज.वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज.महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर महादेवा.महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर मखदुम सराय.डीवीएम पब्लिक स्कूल सिसवन ढाला.राज देव सिंह महाविद्यालय. आरके पब्लिक स्कूल सुरापुर.संघमित्रा पब्लिक स्कूल.विद्या भवन महिला महाविद्यालय. डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर.डीएवी पब्लिक स्कूल गौशालारोड.आर्य कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज.दाउद मेमोरियल उच्च विद्यालय.ब्रज किशोर उच्च विद्यालय श्रीनगर.डायट सीवान.इस्लामिया इंटर कॉलेज सीवान. राजा सिंह कॉलेज सीवान.महाराजगंज अनुमंडल में बने केंद्रआरबीजीआर महाविद्यालय. एएनयूएसएस महिला काॅलेज.गोरख सिंह कॉलेज.एसकेजीआर उच्च विद्यालय.एसबी उच्च विद्यालय.डीएवी पब्लिक स्कूल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें