21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात हजार एएनएम की राज्य में भरती का प्रस्ताव

सात हजार एएनएम की राज्य में भरती का प्रस्ताव फोटो-08-दीप प्रज्वलित कर उद‍्घाटन करते प्रमुख निदेशक 09- शपथ लेतीं छात्राएं 10- स्वागत गीत प्रस्तुत करतीं छात्राएंनर्सिंग की छात्राओं के बीच किया गया प्रमाणपत्र का वितरणसीवान.बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक आरडी रंजन ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर […]

सात हजार एएनएम की राज्य में भरती का प्रस्ताव फोटो-08-दीप प्रज्वलित कर उद‍्घाटन करते प्रमुख निदेशक 09- शपथ लेतीं छात्राएं 10- स्वागत गीत प्रस्तुत करतीं छात्राएंनर्सिंग की छात्राओं के बीच किया गया प्रमाणपत्र का वितरणसीवान.बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक आरडी रंजन ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर एएनएम की भरती का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है. राज्य में सात हजार पदों पर भरती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. श्री रंजन महाराजगंज में दक्ष स्कूल ऑफ नर्सिंग के वर्ष 2012-14 की उत्तीर्ण नर्सिंग की छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरित कर रहे थे. इस दौरान श्री रंजन ने कहा कि प्रतिभाओं को उचित अवसर मिले, यह सबकी जिम्मेवारी है. प्रतिभाओं को संवारने में शिक्षण संस्थाओं की प्रमुख भूमिका है. उन्होंने संस्थान की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में और पहचान हासिल करे. इस दौरान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुमारी नीतू सिंह, प्रमीला कुमारी, पूनम कुमारी, आरती सिंह, सीमा कुमारी के सर्वश्रेष्ठ परिणाम पर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सभी छात्राओं को केंडल के साथ सेवा का संकल्प दिलाया गया. संस्थान के निदेशक जीतेश सिंह ने छात्राओं को कैप भेंट कर सम्मानित किया. समारोह को उपनिदेशक स्वास्थ्य सारण डाॅ बीके उपाध्याय,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीवान डाॅ अनिल कुमार चौधरी ने प्रमुख रूप से संबोधित किया. समारोह में भरत सिंह, विजय बहादुर सिंह, शशि रंजन, विवेक कुमार, लक्ष्मण तिवारी, अमित कुमार स्वामी, बलराम शर्मा, सुजीत राय, मुकुल राय, आशुतोष कुमार सिंह, विनोद यादव, शृंखला श्रीवास्तव, आकाश नर्सिंग स्कूल बक्सर के निदेशक लक्ष्मण तिवारी, मां कांति नर्सिंग स्कूल के निदेशक पंकज कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें