13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहिया वाहन जांच से मचा हड़कंप

दोपहिया वाहन जांच से मचा हड़कंप फोटो़ 39 वाहन जांच करते पुलिसकर्मीदरौंदा़ अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने, दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एएसआइ पुरूषोतम पांडेय व बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दरौंदा बाजार पर दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. […]

दोपहिया वाहन जांच से मचा हड़कंप फोटो़ 39 वाहन जांच करते पुलिसकर्मीदरौंदा़ अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने, दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एएसआइ पुरूषोतम पांडेय व बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दरौंदा बाजार पर दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है़ इस अभियान में कम उम्र के वाहन चालक, यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना डीएल, इंश्योरेंस और ऑनर बुक के वाहन चलाते धरे जा रहे हैं. सीवान-छपरा मुख्य पथ स्थित रेलवे ढाला व दरौंदा बाजार के समीप के समीप दो दर्जन से अधिक वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किये गये, जिनकी जब्ती सूची बना कर अग्रतर कार्रवाई हेतु अनुमंडल में भेजा जा रहा है़बिना टिकट के 32 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना दरौंदा़ पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा रेलवे जंकशन पर सघन टिकट जांच हुई़ इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते 32 यात्रियों से करीब छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया़ टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व छपरा के आरएन साह एवं दरौंदा के चौकी प्रभारी ऋषिकेश सिंह, पंकज साह के नेतृत्व में सवारी गाड़ी 55020, लिच्छवी एक्स़ 14005, मौर्य एक्स. सहित विभिन्न गाड़ियों में 32 यात्रियों से छह हजार रुपये की वसूली की गयी. टिकट जांच अभियान से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है़ प्रत्याशी कहीं का हो, प्रस्तावक व समर्थक क्षेत्र का होदरौंदा़ राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा पंचायत आम चुनाव 2016 के लिए प्रत्याशियों की योग्यता के बारे में स्पष्ट जानकारी दी है कि कोई भी वार्ड सदस्य अपने पंचायत के किसी भी वार्ड से अपना नामांकन करा सकते हैं, परंतु प्रस्तावक उसी वार्ड के होने चाहिए़ इसी तरह जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी में भी किसी पंचायत या क्षेत्र से कोई प्रत्याशी बन सकता है. परंतु प्रस्तावक एवं समर्थक उसी पंचायत या क्षेत्र से होने चाहिए़ राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार जिसके यहां शौचालय होगा, वहीं प्रत्याशी नामांकन के लिए परचा दाखिल कर सकते हैं. आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के बाद अब उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनको पंचायत या क्षेत्र आरक्षण के रोस्टर के कारण अपनी पंचायत में चुनाव लड़ने से वंचित होना पड़ेगा़ वे दूसरी पंचायत से किसी पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.दरौंदा प्रखंड की 17 पंचायतों एवं हसनुपरा प्रखंड के तीन पंचायतों सहित 20 पंचायतों में पंचायत आम चुनाव के लिए जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य एवं पंच आदि का चुनाव अप्रैल व मई में होने की उम्मीद है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें