Advertisement
गांधीगिरी कर सिखायेंगे ट्रैफिक रूल
पहल. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलेगा जागरूकता कार्यक्रम, ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों को पहले गुलाब, फिर होगी कार्रवाई – 10 से 16 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह सड़क पर जाम से हर दिन जूझते नागरिकों को राहत दिलाने के लिए सरकारी पहल एक बार फिर जागरूकता कार्यक्रम के रूप में दिखेगी. सड़क सुरक्षा […]
पहल. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलेगा जागरूकता कार्यक्रम, ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों को पहले गुलाब, फिर होगी कार्रवाई
– 10 से 16 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
सड़क पर जाम से हर दिन जूझते नागरिकों को राहत दिलाने के लिए सरकारी पहल एक बार फिर जागरूकता कार्यक्रम के रूप में दिखेगी. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों को गुलाब भेंट कर उन्हें राह दिखायी जायेगी. इसके दूसरे चरण में कार्रवाई होगी. साथ ही जागरूकता के लिए विविध आयोजन होंगे.
सीवान : राज्य में मनाये जानेवाले सड़क सुरक्षा सप्ताह जिले में 10 जनवरी से प्रारंभ होगा, जो 16 जनवरी तक चलेगा. अभियान का मकसद लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना है, जिससे जाम समेत सड़क हादसाें की घटनाओं में कमी लायी जा सके. अभियान के दौरान ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करनेवालों को पहले दिन पुलिसकर्मी गुलाब भेंट करेंगे.
इसके बाद दूसरे दिन से उनके कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा प्रभात फेरी, निबंध व भाषण प्रतियोगिता तथा गोष्ठी आयोजित होंगे. टाउन हाल सभागार में इस बीच मुख्य कार्यक्रम तथा समाहरणालय सभागार में अंतिम दिन गोष्ठी के साथ समापन होगा, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोग हिस्सा लेंगे. अंतिम रूप जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट को डीएम महेंद्र कुमार की अनुमति के बाद दिया जायेगा.
अभियान के मुख्य कार्यक्रम
गुलाब का फूल भेंट कर नियमों का पालन करने का आग्रह.
प्रभातफेरी व स्कूली बच्चों की रैली.
निबंध,चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता.
गोष्ठी व पुरस्कार वितरण समारोह.
जाम से जुझते नागरिकों को बदलाव की होगी उम्मीद : सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का मकसद लोगों को जागरूक करना होगा. आयोजन की तैयारी के साथ ही लोगों में इस बात की भी अब चर्चा है कि शहर को हर दिन जाम से जूझते हालात से अभियान उबार पायेगा. जाम से निजात के लिए प्रशासन ने कई कार्य योजना तैयार कीं. इसके बाद भी अब तक अमल नहीं हुआ. ऐसे में लोगों को जाम से निजात के लिए स्थायी राहत का इंतजार है.
ऐसे हालात से बढ़ती है परेशानी
मुख्य मार्ग की पटरियों पर लगती हैं दुकानें.
सड़क चौड़ीकरण के बाद नहीं हटे विद्युत पोल.
शहर में प्रमुख स्थानों पर नहीं हैं वाहन स्टैंड.
सड़क पर ही खड़े रहते हैं दोपहिया व चरपहिया वाहन.
बाइपास मार्ग को नहीं मिला स्वरूप.
नो इंट्री में दिन भर गुजरते हैं भारी वाहन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement