21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सुस्ती पर फूटा आक्रोश

सीवान : अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम में बाइकसवार अपराधियों ने मुफस्सिल थाने के ओरमा गांव निवासी नागेंद्र कुमार सिंह को गोली मार दी. घटना के बाद थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद […]

सीवान : अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम में बाइकसवार अपराधियों ने मुफस्सिल थाने के ओरमा गांव निवासी नागेंद्र कुमार सिंह को गोली मार दी. घटना के बाद थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.

जहां प्राथमिक इलाज के बाद नागेंद्र को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस दौरान जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और उस पर पुलिस की सुस्ती को लेकर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. बुधवार की सुबह जेपी चौक पहुंचकर लोगों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच तीखी नोंक झोंक व धक्का-मुक्की भी हुई. सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद व अन्य भाजपा नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. जाम व प्रदर्शन के कारण कुछ देर तक शहर में अफरा-तफरी व जाम का माहौल बन गया.

ओवरटेक कर मारी गोली
नागेंद्र अपनी बाइक से सीवान से अपने गांव ओरमा लौट रहे थे. इसी दौरान हकाम में पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी. और बाइक से उतरते ही नागेंद्र पर गोली दाग दी. फिर दोनों बदमाश सीवान की ओर भाग निकले. नागेंद्र भाग्यशाली रहे की बदमाशों की गोली उनके सिर पर न लग कर गाल को छेदते हुए बाहर निकल गयी.
मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं
घटना के तत्काल बाद घायल को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया. जिसके कारण अब तक मामला दर्ज नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है. और उसके कल तक सीवान लौटने की संभावना है. उसके बाद घायल का बयान लेकर मामला दर्ज होगा. वैसे दूरभाष पर हुई बातचीत में घायल ने बदमाशों को नहीं पहचानने की बात कही है. बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिये हैं.
छापेमारी में जुटी पुलिस
घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी में जुटी है. घटना के तुरंत बाद एएसपी अरिवंद कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल व घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की. उनके मुताबिक मंगलवार की रात से ही छापेमारी जारी है. पुलिस को कुछ सुराग मिला है. मामले का खुलासा जल्द कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें