सीवान : नर्ववर्ष के आगमन की तैयारी हर तरफ दिखी. गुरुवार की शाम से ही युवा व बच्चे सभी नये साल के जश्न में डूब गये. शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट व होटलों के साथ ही जिले के प्रमुख मंदिरों तथा पार्कों में लोगों के नये वर्ष के पहले दिन जुटने की उम्मीद के साथ ही तैयारी भी पूरी हो चुकी है.
Advertisement
नये साल के जश्न में डूबे लोग
सीवान : नर्ववर्ष के आगमन की तैयारी हर तरफ दिखी. गुरुवार की शाम से ही युवा व बच्चे सभी नये साल के जश्न में डूब गये. शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट व होटलों के साथ ही जिले के प्रमुख मंदिरों तथा पार्कों में लोगों के नये वर्ष के पहले दिन जुटने की उम्मीद के साथ ही […]
यहां होगी पिकनिक की धूम
महेंद्र नाथ धाम,मेहदार
युमुना गढ़,बड़हिरया
चंदनिया डीह,मैरवा
प्रथम राष्ट्रपिताके पैतृक आवास,जीरादेई
मौलाना मजहरूल हक मजार,फरीदपुर,हुसैनगंज
गांधी मैदान,सीवान
राजेंद्र स्टेडियम,सीवान
राजेंद्र उद्यान,सीवान
रेस्टोरेंट कारोबारी हैं उत्साहित : नववर्ष के स्वागत की जहां लोगों की तैयारी है, वहीं इससे संबंधित कारोबारी इसको लेकर आशान्वित हैं. जिसे देखते हुए शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट को विशेष तौर पर सजाया गया है. ग्राहकों को लुभाने के लिए रेस्टोरेंट मालिकों ने भी हर संभव तैयारी की है.
अंतिम दिन ग्रीटिंग काड् र्स की हुई सर्वाधिक बिक्री : नववर्ष पर बधाई देने का सिलसिला भी जारी रहा.अंतिम दिन भी दुकानों पर ग्रीटिंग काड् र्स की खरीदारी के लिए ग्राहक जमे रहे, जिसमें बच्चों में सबसे अधिक उत्साह रहा.
व्हाटसएप व फेसबुक पर लगा बधाई का तांता : लोगों द्वारा एक- दूसरे को नववर्ष पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया बड़ा माध्यम बन गया है. ऐसे में अपने शुभ चिंतकों को लोगों ने व्हाट्सएप व फेसबुक बधाई दी .हालांकि नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण लोगों को निराश भी होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement