छात्रवृत्ति राशि का हुआ वितरण जीरादेई/भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के धज्जु सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भरथुई गढ़ में गुरुवार को छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक छांगुर प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2015-16 के पिछड़ी जाति के छात्रों के बीच एक लाख 78 हजार दो सौ व 2014-15 के अल्पसंख्यक छात्रों के बीच 32 हजार दो सौ रुपये का वितरण किया गया. इस दौरान मुखिया बलिंद्र सिंह, संजय सिंह, नरसिंह सिंह, बीके राय सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं भगवानपुर प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय नया मीर टोला सोनधानी में अतिपिछड़ा वर्ग के बीच वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. इस दौरान 113 बच्चों के बीच राशि वितरित की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार पड़ित, विनोद कुमार शुक्ल, सीताराम पड़ित, सत्येंद्र प्रसाद, महेश कुमार, राजू मांझी आदि उपस्थित थे.नये वर्ष की पूर्व संध्या पर हुआ अखंड अष्टयाम फोटो 7 -पूजा-अर्चना करते बीइओ व अन्य. गोरेयाकोठी . प्रखंड मुख्यालय में नये वर्ष की पूर्व संध्या पर शिव मंदिर के प्रांगण में चौथे वर्ष भी अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया, जो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में हुआ. इसमें शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. गुरुवार को मंत्रोच्चार के बीच पूजा शुरू हुई. एक जनवरी को नये वर्ष के अवसर पर भंडारा का भी आयोजन होगा. मौके पर बीइओ रासबिहारी दूबे, मालती सिन्हा, उपेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, बृजकिशोर मंडल, अनुराधा कुमारी आदि उपस्थित थे.शिक्षक के निधन पर शोकसभा सीवान. हुसैनगंज के एमएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के शिक्षक सच्चिदानंद उपाध्याय के निधन पर शोकसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.बड़हरिया व गोरेयाकोठी प्रखंड की कमेटी भंगसीवान. बिहार राज्य आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन की जिला संयोजक पुष्पा पांडे ने बताया कि बड़हरिया प्रखंड अध्यक्ष सुमित्रा देवी, गोरेयाकोठी प्रखंड अध्यक्ष माधुरी देवी को अध्यक्ष पद से हटाते हुए तत्काल प्रभाव से पूरी कमेटी को भंग कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति राशि का हुआ वितरण
छात्रवृत्ति राशि का हुआ वितरण जीरादेई/भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के धज्जु सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भरथुई गढ़ में गुरुवार को छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक छांगुर प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2015-16 के पिछड़ी जाति के छात्रों के बीच एक लाख 78 हजार दो सौ व 2014-15 के अल्पसंख्यक छात्रों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement