दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद उठाया कदम
दरौंदा : सिसवन- सीवान में सड़क निर्माण करा रही बीएएससी एंड सीएमसी कंपनी के कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट हो गयी है़ डीजीपी के निर्देश पर मंगलवार को प्रोजेक्ट मैनेजर मनोरंजन प्रसाद के साथ पुलिस अधिकारियों ने कंपनी के बेस कैंप का जायजा लिया़ गौरतलब हो कि सीवान सिसवन स्टेट हाइवे के निर्माण में लगी कंपनी के ट्रेनवा माधोपुर स्थित कैंप की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है़
एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मंगलवार की दोपहर की सिसवन थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद के साथ कंपनी के बेस कैंप की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं कई आवश्क निर्देश दिये. यह कैंप सड़क निर्माण कंपनी वीएससीसी एनसीसी का है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इंजीनियर व अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए फिलहाल एक पदाधिकारी के साथ चार पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
बताते चलें कि दरभंगा के बहेड़ी थाने के शिवराम गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी उक्त कंपनी के दो इंजीनियरों की पिछले शनिवार को दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ यह घटना उस वक्त हुई थी जब मुकेश पाठक व ब्रजेश कुमार नामक दो इंजीनियर कार्यस्थल शिवराम में चल रहे कार्य की देखरेख कर रहे थे़