लक्ष्य से भटका सहुली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयकुल एक सौ में 45 छात्राएं ही रहती हैं फोटो- 06 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय. प्रभात पड़तालहसनपुरा . प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सहुली के प्रांगण में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभात खबर ने मंगलवार की शाम 4:30 बजे पड़ताल की, तो कुछेक बच्चियां परिसर में खेल रही थीं. वार्डेन ने मीडिया को पहचानने से पहले आना-कानी की, फिर बिना कुछ विधि व्यवस्था दिखाये मौखिक ही जवाब दिया. प्रभात खबर की पड़ताल में यह विद्यालय अपने लक्ष्य से भटक गया है. प्रखंड के सुदूर क्षेत्र की कुल एक सौ छात्राओं को आवासीय शिक्षा देने का प्रावधान है, लेकिन इस आवासीय विद्यालय में पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण कुल 79 नामांकित छात्राओं में मात्र 45 ही छात्राएं हैं तथा इनका भविष्य गढ़ने के लिए कुल प्रस्तावित पांच शिक्षिकाओं की जगह मात्र दो शिक्षिकाएं सह वार्डन प्रतिमा कुमारी व सुषमा कुमारी हैं. वार्डन के अनुसार ससमय आवासीय छात्राओं को नाश्ता और भोजन दिया जाता है. वहीं आवासीय छात्राओं के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. सुव्यवस्थित शौचालय व बाथरूम नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत वार्डन प्रतिमा कुमारी शर्मा ने बताया कि छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद मिश्र ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहुली का भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. भवन बनते ही बच्चियों की समस्या दूर हो जायेगी.
लक्ष्य से भटका सहुली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय वद्यिालय
लक्ष्य से भटका सहुली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयकुल एक सौ में 45 छात्राएं ही रहती हैं फोटो- 06 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय. प्रभात पड़तालहसनपुरा . प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सहुली के प्रांगण में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभात खबर ने मंगलवार की शाम 4:30 बजे पड़ताल की, तो कुछेक बच्चियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement