दरौंदा : आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर मंगलवार को महाराजगंज इंस्पेक्टर नंदू शर्मा के नेतृत्व में दरौंदा-महाराजगंज रेलवे ढाला के समीप दोपहिया वाहन जांच अभियान के दौरान दरौंदा पुलिस ने दर्जनों वाहनों को जब्त कर लिया़
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर दरौंदा-महाराजगंज रेलवे ढाला के समीप दो पहिया वाहन जांच की गयी, जिसमें कई गाड़ियों के कागज सही नहीं पाये जाने पर उन्हें जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कई वाहन चालकों के पास हेमलेट, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज आदि नहीं पाये गये, जिसके कारण उन्हें जब्त कर लिया गया.