बिजली के लिए रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग को किया जामफोटो- 22 हंगामा करते ग्रामीण. रघुनाथपुर . पंजवार गांव में करीब 20 दिनों के बाद भी जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदले जाने पर मंगलवार को लोग सड़क पर उतर गये और सुबह से ही रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर पंजवार गांव के समीप कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के समीप सड़क को जाम कर दिया व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे़ 10 बजे के करीब जेइ संतोष कुमार ने दूरभाष के जरिये ग्रामीणों को अाश्वासन दिया कि एक जनवरी तक ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा. वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार इसके लिए आवेदन दिया गया, लेकिन इस समस्या पर कोई पहल नहीं की गयी. जाम की सूचना थानाप्रभारी सरोज कुमार, बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय व सीओ बृजबिहारी कुमार को दी गयी. जेइ के अाश्वासन व पुलिस सब इंसपेक्टर आरके राम व सअनि जितेंद्र सिंह की पहल पर जाम समाप्त कराया जा सका. जाम करनेवालों में महेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अंटु सिंह, मदन बैठा, पंकज कुमार, शिवजी राम सहित अन्य लोग मौजूद थे़ वहीं जेइ श्री कुमार ने बताया कि पंजवार गांव में ट्रांसफॉर्मर बदलने गया था, पर लोगों की जिद थी कि नया ट्रांसफॉर्मर ही लगना चाहिए, इसलिए देरी हुई़छह वारंटी गिरफ्तारदरौली . रात्रि गश्ती के दौरान थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने अलग-अलग गांवों से छह वारंटियों को गिरफ्तार किया. सभी वारंटियों को रिकॉल पर मुक्त कर दिया गया़वाहन चेकिंग में दर्जनों दोपहिया वाहन जब्तदरौली . वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर दरौली चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया़ इस दौरान दर्जनों वाहनों को वाहन के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के अभाव में जब्त कर लिया गया़तरंग प्रतियोगिता का आयोजनदरौली . उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरौली में मंगलवार को तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इस दौरान 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, लाफा-डोरी, साइकल रेस आदि का आयोजन किया गया़ राजकीय आदर्श कन्या मध्य विद्यालय दरौली, राजकीय मध्य विद्यालय गोपालपुर, राजकीय संस्कृत मध्य विद्यालय रामनगर, मध्य विद्यालय बलहु व राजकीय कन्या मघ्य विद्यालय बलहु के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया़ मौके पर धीरज कुमार, विशाल कुमार, कृष्ण कुमार, गोपाल कुमार, कन्हैया सिंह, रामाश्रय यादव, अरुण कुमार, अंशु कुमारी, सलोनी कुमारी, शिल्पा कुमारी, निधि कुमारी, कलावती कुमारी, सिंधु कुमारी आदि ने खेल-कूद में हिस्सा लिया़ कार्यक्रम के दौरान शिक्षक संघ के सचिव संतोष कुमार शर्मा, प्रेम कुमार, रंजीत कुमार, राजेश सिंह, मृत्युंजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे़
बिजली के लिए रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग को किया जाम
बिजली के लिए रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग को किया जामफोटो- 22 हंगामा करते ग्रामीण. रघुनाथपुर . पंजवार गांव में करीब 20 दिनों के बाद भी जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदले जाने पर मंगलवार को लोग सड़क पर उतर गये और सुबह से ही रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर पंजवार गांव के समीप कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement