असंगठित मजदूरों के लिए बने श्रमिक आयोग: माकपा बैठक में लिया गया प्रस्तावफोटो. 06 -माकपा की बैठक में शामिल लोग.महाराजगंज. शहर के विकास विद्यालय में माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता काॅमरेड मुंशी सिंह ने की. बैठक में माकपा नेता व कार्यकर्ताओं ने असंगठित कामगार मजदूरों के लिए आयोग बनाने की वकालत के साथ ही कामगार मजदूरों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाने व स्वरोजगार के लिए अनुदान देने की मांग सरकार से की. बैठक में अधिवक्ता रवींद्र सिंह ने गरीब समुदाय की सहकारिता समिति बना कर कौशल प्रशिक्षण देने के बाद कामगार मजदूरों को स्वरोजगार के लिए अनुदान राशि देने की बात कही. वहीं जनार्दन राम ने कहा जब तक समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों का विकास नहीं होगा, विकास की बात बेमानी कही जायेगी. वहीं बच्चन सिंह ने कहा कि असंगठित मजदूरों का के लिए आयोग का बनना निहायत जरूरी है. बैठक में राजेंद्र दास, योगेंद्र सिंह उर्फ गार्ड बाबू, इदरीश मियां, इंदु देवी, अमर कुमार आदि शामिल थे.अनुमंडल अस्पताल में विशेषज्ञ होंगे तैनात : विधायकमहाराजगंज में बेहतर इलाज के लिए चल रहा प्रयासफोटो.07 – प्रेसवार्ता करते विधायक हेम नारायण.महाराजगंज. जनता को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए अनुमंडलीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉ रखने का प्रयास चल रहा है. उक्त बातें महाराजगंज के जदयू विधायक हेम नारायण शाह ने महाराजगंज स्थित जदयू कार्यालय पर कहीं. उन्होंने कहा बिहार में डॉक्टरों की कमी है. सरकार विचार कर रही है कि अनुमंडल व जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहें, इसके लिए ठोस नीतियां तैयार की जा रही हैं. खास कर महिलाओं व अन्य बीमारियों के इलाज के लिए मरीज को दूर नहीं जाना पड़े, इस पर विचार चल रहा है. हाल-फिलहाल पीएचसी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर को एएचसी में रख कर कमी को पूरा करने का विचार -विमर्श चल रहा है. महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में ऑपरेशन की अविलंब सुविधा उपलब्ध हो, यह प्राथमिकता में शामिल है. मौके पर सुदर्शन महतो, अयूब खां, गोल्डेन प्रसाद कुशवाहा,राकेश कुमार, राजद के प्रदेश सचिव अरविंद गुप्ता, श्यामदेव राय, झाम बाबा, रवींद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे. संत निरंकारी सेवा दल का हुआ क्षमा याचना कार्यक्रमफोटो.08- मुखी महाराज व शामिल लोग.महाराजगंज. शहर के कपियां में निरंकारी सत्संग स्थल पर निरंकारी संतों द्वारा क्षमा याचना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाराजगंज शाखा के मुखी डॉ रामदर्श सिंह ने की. निरंकारी संघ के इंचार्य बहन रेश्मी लता व भाई राजेश ने पीटी परेड के साथ क्षमा याचना करायी. मुखी महात्मा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य से कोई-न-कोई गलती हो जाती है. इस लिए साल के अंतिम माह में गुरु से उस गलती के लिए क्षमा याचना की जाती है, ताकि गुरु दोष मुक्त कर सकें. उपस्थित सभी सदस्यों ने निरंकारी भगवान की प्रार्थना की. मौके पर रामजिनीश सिंह, सुनील, योगेंद्र, बालदेव, रवि, बहन मीरा, रेश्मी लता आदि निरंकारी सदस्य उपस्थित थे.खाने की चीजों से बढ़ाएं शरीर में कैल्शियम : डॉ सन्नतफोटो.09- डॉ सन्नत कुमार, उपाधीक्षक महाराजगंजमहाराजगंज. हड्डियों को मजबूत बनाये रखने के लिए शरीर को कैल्शियम की जरूरत पड़ती है. कैल्शियम बढ़ाने के लिए अंगरेजी दवा के बजाय खाने- पीने की चीजों से कैल्शियम बढ़ाना अच्छा होगा. उक्त बातें महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सन्नत कुमार ने प्रभात खबर से कहीं. कहा कि दूध, दही, संतरे , ब्रोकली आदि खाने से बेहतर कैल्शियम बनता है, जो संतुलित रहता है. इसके प्रयोग से कैल्शियम डोज बढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. कैल्शियम टेबलेट या सप्लीमेंट दवा की तरफ झुकाव कम होना चाहिए.क्या है साइड इफेक्ट : अंगरेजी दवा (कैल्शियम या सप्लीमेंट) के प्रयोग से साइड इफेक्ट की संभावना रहती है, जिससे भूख का कम लगना, कब्ज होना, मुंह हमेशा सूखा रहना, प्यास बढ़ जाना, गुर्दे में पथरी की समस्या उत्पन्न होना, साथ ही पेट की अन्य समस्याएं होने लगती हैं.शरीर के लिए कैल्शियम जरूरी : महिलाओं में मीनोपॉज के बाद व बुजुर्ग पुरुष को कैल्शियम खाने को कहा जाता है. माना जाता है कि कैल्शियम खाने से बोन मिनरल डेंसिटी अच्छी रहती है. शरीर में कैल्शियम की कमी होने से हड्डियां पतली होने लगती हैं. शरीर में कैल्शियम कम होने की स्थिति में हड्डियों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है. हड्डियों में कमजोरी के कारण फ्रैक्चर जल्दी ठीक नहीं हो पाता है, जिसमें आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर कैल्शियम की टेबलेट की जरूरत पड़ जाती है. इस परिस्थिति में डॉक्टर मैन्योफेर कैल्शियम टेबलेट को विटामिन डी के साथ लेने की सलाह देते हैं.
BREAKING NEWS
असंगठित मजदूरों के लिए बने श्रमिक आयोग: माकपा
असंगठित मजदूरों के लिए बने श्रमिक आयोग: माकपा बैठक में लिया गया प्रस्तावफोटो. 06 -माकपा की बैठक में शामिल लोग.महाराजगंज. शहर के विकास विद्यालय में माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता काॅमरेड मुंशी सिंह ने की. बैठक में माकपा नेता व कार्यकर्ताओं ने असंगठित कामगार मजदूरों के लिए आयोग बनाने की वकालत के साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement