सीवान : नगर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बाइपास स्थित श्रीराम एमआरआइ स्कैन सेंटर में गुरुवार को अल्ट्रासाउंड कराने आयी एक महिला की जांच के दौरान मौत हो गयी. उधर महिला की मौत के बाद परिजनों ने वहां जम कर हंगामा किया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने मृतका के परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.इसके बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
मृतका हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव निवासी कवि सह भारतीय बौद्ध महासभा के संस्कार सचिव मिंतर राम की 40 वर्षीया पत्नी चुनमुन देवी बतायी जा रही है. मृतका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी का इलाज डॉ एमआर रंजन कर रहे थे.
बुधवार की सुबह डॉ एमआर रंजन के कहने पर वे अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए उक्त सेंटर पर पहुंचे, लेकिन अल्ट्रासाउंड के चिकित्सक और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बुधवार की देर शाम तक उनकी पत्नी का अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका और कर्मचारियों कहने पर वे अपनी पत्नी को लेकर गांव लौट गए.
स्थिति नाजुक होने पर गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पुन: जब वे अपनी पत्नी को लेकर अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंचे, लेकिन वहां के कर्मचारियों द्वारा जांच कराने के नाम इधर- से-उधर दौड़ाया गया, जिससे उनकी मौत हो गयी.
परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर के के कर्मचारियों ने शव को ले जाने की धमकी दी. परिजनों के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सकों का कहना था कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
क्या कहते हैं अल्ट्रासाउंड सेंटर के प्रभारी
मरीज अपनी बीमारी के चलते मरी है, हमारे यहां कोई ट्रीटमेंट नहीं होता है, बल्कि रोगों की जांच होती है. वह हार्ट व टीबी की पेसेंट थी और जांच कर के रिपोर्ट भी पेसेंट के परिजन को सौंप दी गयी थी. परिजनों का आरोप बेबुनियाद है. मरीज की जांच के दौरान मौत नहीं हुई है.
डॉ एमके पांडेय, प्रभारी, श्रीराम एमआरआइ स्कैन सेंटर, सीवान