पचरुखी : बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर पचरुखी थाने के भवानी मोड़ से आॅर्केस्ट्रा संचालक अनिल कुमार साह व एक नर्तकी शबनम बानो को गिरफ्तार कर लिया. ऑर्केस्ट्रा संचालक पर प बंगाल के बेलूर थाने में उक्त युवती का अपहरण करने का मामला दर्ज है.
इस मामले में युवती की मां रजिया खातून के बयान पर अनिल पर अपहरण सहित कई संगीन आरोप को लेकर एफआइआर दर्ज की गयी है. इसी मामले में शुक्रवार को बंगाल पुलिस ने पचरुखी पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. टीम में शामिल बंगाल पुलिस के एसआइ आशुतोष राय ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को बंगाल ले जाया जायेगा.