15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी व बिहार के 65 मजदूर फंसे हैं इरान में

रघुनाथपुर/आंदर (सीवान) : दो माह पूर्व बिहार व यूपी से रोजी-रोटी के लिए देश छोड़ ईरान गये मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. इन मजदूरों को दो दिनों से न भोजन मिला है और न उनका वेतन. जैसे-तैसे वे लोग माेबाइल के जरिये अपने परिजनों से बात कर हाल-चाल दे रहे है़ परिजनों के मुताबिक […]

रघुनाथपुर/आंदर (सीवान) : दो माह पूर्व बिहार व यूपी से रोजी-रोटी के लिए देश छोड़ ईरान गये मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. इन मजदूरों को दो दिनों से न भोजन मिला है और न उनका वेतन. जैसे-तैसे वे लोग माेबाइल के जरिये अपने परिजनों से बात कर हाल-चाल दे रहे है़
परिजनों के मुताबिक तीन नवंबर को ही रघुनाथपुर व आंदर प्रखंड के दर्जनों मजदूर गये थे. फंसे हुए मजदूरों की संख्या करीब 65 है, जिसमें सीवान, छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण व देवरिया जिले के मजदूर हैं.
प्रखंड के कजरासन निवासी हंसनाथ यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने फोन पर बताया कि हम लोगों के ही समूह के एक मजदूर जो असांव थाना क्षेत्र के नारायणपुर टोला निवासी शेषनाथ यादव के पुत्र राजू यादव की मौत नौ दिसंबर को क्रेन की कुप्पी गिरने से हो गयी, जिसकी पुष्टि मृतक के भाई गुड्डू यादव ने की है, जो उसी कंपनी में काम करता है़ कंपनी मालिक द्वारा तरह-तरह की यातनाएं भी दी जा रही हैं, साथ ही धमकी भी़ कंपनी मालिक शव को भारत भेजने में भी आनाकानी कर रहा है़ वहीं नीतीश ने बताया कि हम लोगों के पास रहा-सहा पैसा भी खत्म हो गया है.
कंपनी मालिक द्वारा भोजन भी बंद कर दिया गया है़ इरान में फंसे होने की सूचना मजदूरों के परिजनों को मिलने पर परिवार में सन्नाटा छाया हुआ है़ मजदूर राजपुर निवासी रवींद्र यादव की पत्नी इंदु देवी बताती हैं कि उनको गये हुए मात्र दो माह ही हुए है़ फोन से बात हो रही है, वे लोग काफी परेशानी में हैं . कंपनी द्वारा भोजन व वेतन रोक दिये जाने से वे लोग लाचार हो गये है़ं नरहन निवासी जयराम चौहान की पत्नी तारा देवी ने बताया परिवार की स्थिति बहुत खराब होने के वजह से वे विदेश गये़ क्रेन ऑपरेटर का काम करने गये है़ं भोजन नहीं मिलने से वे काफी परेशानी में हैं.
वहीं नरहन के रामानंद चौधरी व शंभु पटेल के परिजनों ने भी इंरान में फंसे मजदूरों की समस्या बताते हुए उनको सकुशल वापस बुलाने की मांग सरकार से की है. आंदर प्रखंड के असांव निवासी रवींद्र साह, गुड्डू यादव, इंद्रजीत साह, धर्मेंद्र साह सहित दर्जनों लोग सीवान जिले के फंसे हुए है़ं सभी मजदूर स्वदेश लौटना चाहते है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें