18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तारसीवान. पुलिस ने दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ शुक्रवार की अहले सुबह धर दबोचा. दोनों चोर किशोर और स्कूली छात्र हैं, जो नगर के महादेवा में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करते हैं. दोनों ने साथ मिल कर एक दिन पूर्व ही एक […]

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तारसीवान. पुलिस ने दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ शुक्रवार की अहले सुबह धर दबोचा. दोनों चोर किशोर और स्कूली छात्र हैं, जो नगर के महादेवा में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करते हैं. दोनों ने साथ मिल कर एक दिन पूर्व ही एक शिक्षक की बाइक उड़ायी थी. गिरफ्तार चोर असांव थाने के शिवपुर सकरा के रहने वाले हैं. इनमें अमरनाथ प्रसाद का पुत्र अभिनव राज व दशरथ यादव का पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि अभिनव राज महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में वर्ग दशम व सूरज कुमार बिहार पब्लिक स्कूल में वर्ग सात का छात्र है. दोनों ने आदर्श नगर महादेव निवासी अशोक कुमार सिंह की हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक गुरुवार को उनके घर के पास से ही उड़ा ली थी. उनकी सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी. पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर पड़ी. बाइक मालिक ने बाइक की पहचान कर ली है. गिरफ्तार चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोरों का पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें