21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुन नबी के जश्न में डूबे रहे शहर व गांव

ईद मिलादुन नबी के जश्न में डूबे रहे शहर व गांव फोटो-10-जुलूस में शामिल लोग11-राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस में शामिल युवा12-नेयाज फतेहा पढ़ते मौलाना13-सुरक्षा का जायजा लेते एएसपी समेत अन्य अधिकारी14-सजायी गयी शेख मोहल्ला स्थित ग्यारहवीं मसजिदमोहम्मद साहब के जयकारे व नगाड़ों की धुन पर झूमते रहे लोगसीवान. गुरुवार को इसलाम के पैगंबर मोहम्मद […]

ईद मिलादुन नबी के जश्न में डूबे रहे शहर व गांव फोटो-10-जुलूस में शामिल लोग11-राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस में शामिल युवा12-नेयाज फतेहा पढ़ते मौलाना13-सुरक्षा का जायजा लेते एएसपी समेत अन्य अधिकारी14-सजायी गयी शेख मोहल्ला स्थित ग्यारहवीं मसजिदमोहम्मद साहब के जयकारे व नगाड़ों की धुन पर झूमते रहे लोगसीवान. गुरुवार को इसलाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर से लेकर गांव व कसबे जश्न में डूबे रहे. नगाड़ों की धुन व जयकारों से हर तरफ ईद मिलादुन्नबी के उत्सव का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा था. शहर के प्रमुख मार्ग पर जुलूस के कारण घंटों जाम लगा रहा. साथ ही पुलिसकर्मी हर तरफ गश्ती करते नजर आये.जश्न में शामिल हुए युवा व वृद्ध : परंपरा के अनुसार ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाला गया जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा. शहर के पुरानी किला मैदान से निकला जुलूस मखदुम सराय मोड़, तेलहट्टा, बड़ी मसजिद के पीछे, कागजी मोहल्ला, शास्त्री नगर, दरबार सिनेमा, थाना रोड, हाफिज चौक होते हुए शेख मोहल्ला स्थित ग्यारहवीं शरीफ मसजिद पर समाप्त हुआ. जुलूस में युवा से लेकर वृद्ध बड़ी संख्या में दिखे. नेयाज फतेहा के बाद समाप्त हुआ जुलूस : शेख मोहल्ला स्थित ग्यारहवीं शरीफ मसजिद पर एकत्रित हुआ जुलूस नेयाज फतेहा पढ़ने के बाद समाप्त हो गया. इस दौरान गौशुलवारा कॉलेज के मौलाना सबीहुल कादरी, मौलाना मुस्तफा, हाफिज रहमत,मकसूद अख्तर, डाॅ जाहिद सीवानी, कमाले फारूख समेत अन्य ने हिस्सा लेते हुए मौलाना साहब के मानवता के संदेश को सुनाते हुए मुल्क की सलामती व भाईचारा के दुआ मांगी.तोरणद्वार व लगे गुब्बारे कर रहे थे आकर्षित : जुलूस निकलनेवाले मार्ग पर पहले से ही जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये थे. इसके अलावा गुब्बारे व झालर लोगों को आकर्षित कर रहे थे. शहर की प्रमुख मसजिदों की सजावट भी आकर्षण का केंद्र रही.जगह -जगह लोगों ने की खिदमत : मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकले जुलूस में शामिल लोगों की खिदमत करनेवालों की लंबी कतार लगी रही.राजेंद्र पथ, थाना रोड, हाफिज चौक, कागजी मोहल्ला समेत विभिन्न स्थानों पर सड़क की दोनों तरफ कतार में खड़े लोगों ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया. इस दौरान फल ,मिठाई, टॉफियाें समेत अन्य खाद्य सामग्री भेंट कर लोगों ने उत्साहित युवाओं व बच्चों का अभिवादन किया. सुरक्षा के दिखे कड़े इंतजाम : जुलूस के दौरान शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस तैनात की गयी थी. गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, शांति वट वक्ष, डीएवी मोड़, बबुनिया मोड़ समेत अन्य स्थानों पर पुलिस मौजूद रही. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता गश्त करते रहे. इसके अलावा मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ भूपेेंद्र कुमार,जिला पूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द समेत अन्य अधिकारी तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें