उपस्कर के अभाव में जमीन पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर छात्रमामला गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज कापत्र व्यवहार के बाद भी विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई फोटो: 03- छात्रों के लिए बना विद्यालय का नया भवन. पचरुखी. एक तरफ उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जहां सरकार ने मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में तथा उच्च विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड कर दिया. वहीं आधार भूत संरचना का विकास नहीं हो सका. आज भी जिले में ऐसे कई विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जहां उपस्कर के अभाव में छात्र जमीन पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं. प्रखंड क्षेत्र स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज इसमें से एक है. विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 11 सौ छात्रों में से दर्जनों की संख्या में छात्र उपस्कर के अभाव में जमीन पर बैठ कर पढ़ने का मजबूर हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या इंटर के छात्रों की है. विद्यालय को वर्ष 2014 में इंटर की पढ़ाई के लिए अपग्रेड तो कर दिया गया, लेकिन वर्ग के हिसाब से विद्यालय को आवश्यक सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी. वर्तमान समय में इंटर में साइंस व आर्ट में 120 छात्र नामांकित हैं. विभाग द्वारा दो करोड़ 70 लाख की लागत से नया भवन बनवा दिया गया, लेकिन इन छात्रों के लिए उपस्कर उपलब्ध नहीं कराया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यानंद पांडे का कहना है कि विभाग को इस बारे में कई बार पत्र लिखने के बावजूद कान पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन को कई बार छात्रों का गुस्सा झेलना पड़ता है, लेकिन विद्यालय प्रशासन के पास मजबूरी व आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं है.विज्ञान प्रदर्शनी का समापन आज दरौली. प्रखंड क्षेत्र स्थित सुनीता विद्यानगरी दोन में संचालित जेआर काॅन्वेंट स्कूल में चार दिनों से चल रही विज्ञान प्रदर्शनी का समापन बुधवार को होगा. विद्यालय के निदेशक कुमार बिहारी पांडे ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 21 मॉडल को प्रस्तुत किये गये थे. श्री पांडे ने बताया कि प्रदर्शनी में उत्कृष्ट मॉॅडल का प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को विद्यालय प्रशासन की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. बताते चलें कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग नवम से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.
BREAKING NEWS
उपस्कर के अभाव में जमीन पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर छात्र
उपस्कर के अभाव में जमीन पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर छात्रमामला गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज कापत्र व्यवहार के बाद भी विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई फोटो: 03- छात्रों के लिए बना विद्यालय का नया भवन. पचरुखी. एक तरफ उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जहां सरकार ने मध्य विद्यालय को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement