एक ही जमीन पर दखल के लिए पहुंचे तीन लोगसिसवन . मंगलवार को तीन व्यक्ति एक जमीन पर दखल करने के लिए पहुंचे. मुबारकपुर निवासी दीपक तिवारी, घुरघाट निवासी डब्ल्यू तिवारी व टरवापरसा निवासी दीपक मिश्रा अपने-अपने कागज दिखाने लगे. मामला एक-दूसरे से बक-झक के बाद हाथापाई पर उतर आया. इसी क्रम में दीपक मिश्रा के छोटे भाई चुन्नू मिश्रा ने राइफल तान दी. ऐन मौके पर पहुंच ओपी थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने दो राइफलें जब्त कर लीं. कुछ देर बाद दल-बल के साथ सिसवन थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद भी पहुंच गये. हथियार सहित व्यक्तियों को थाने लाया गया. आर्म्स की जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने हिदायत दी है कि जमीन का मामला में कोर्ट से फैसला लेकर आयें, तब जमीन दखल करना. थानाध्यक्ष ने उक्त भूमि पर धारा 144 लगा दी है. राजस्व शिविर में समस्याओं का हुआ निबटारासिसवन . अंचल क्षेत्र की रामपुर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सिसवा कला, बखरी, भीखपुर, रामपुर पंचायतों के 65 दस्तावेज की दाखिल-खारिज,रसीद व अन्य भूमि सबंधी दर्जनों समस्याओं का निबटारा किया गया. इसके साथ ही लगान की वसूली भी की गयी. शिविर में सीआइ अशोक कुमार पांडेय, प्रधान सहायक बाबूलाल राम, कर्मचारी ब्रजबिहारी भगत, विपिन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एक ही जमीन पर दखल के लिए पहुंचे तीन लोग
एक ही जमीन पर दखल के लिए पहुंचे तीन लोगसिसवन . मंगलवार को तीन व्यक्ति एक जमीन पर दखल करने के लिए पहुंचे. मुबारकपुर निवासी दीपक तिवारी, घुरघाट निवासी डब्ल्यू तिवारी व टरवापरसा निवासी दीपक मिश्रा अपने-अपने कागज दिखाने लगे. मामला एक-दूसरे से बक-झक के बाद हाथापाई पर उतर आया. इसी क्रम में दीपक मिश्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement