कब तक वैशाखी के सहारे चलेगा दरौंदा का केंद्रीय विद्यालय दरौंदा के गौरीशंकर उच्च विद्यालय में चलता है केंद्रीय विद्यालयफोटो़ 16 केंद्रीय विद्यालय का भवनदरौंदा . प्रखंड के उजायं स्थित केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज अपना अस्तित्व बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है़ भवन एवं जमीन के अभाव में जहां वर्ग एक से तीन तक की कक्षाएं बंद कर दी गयी हैं, वहीं यहां के छात्रों को बुनियादी सुविधा भी नहीं मिल पा रही है़ बावजूद इसके इन समस्याओं से उबरने के लिए न तो प्रशासन और न ही कोई जनप्रतिनिधि आगे आ रहा है़ आलम यह है कि हर साल भवन व कमरे के अभाव में एक वर्ग बंद कर दिया जा रहा है़ विद्यालय के दो कमरे को छोड़ अन्य चार कमरे पूरी तरह जर्जर हैं, जो हर समय दुर्घटना को दावत देते नजर आते हैं. मालूम हो कि केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज में अध्ययनरत छात्रों के लिए पुस्तकालय, साइंस लैब, खेल का मैदान, बैठक वाले कमरे की कोई व्यवस्था नहीं है़ ग्रामीणों का कहना है कि केंद्रीय विद्यालय के लिए यहां जमीन उपलब्ध है. इसे बिहार सरकार से केंद्रीय विद्यालय के लिए स्थानांतरित करने के लिए पत्र भेजा गया है़ शीघ्र कार्य होने की उम्मीद है़ गौरतलब हो कि काफी खोजबीन करने के बाद केंद्रीय विद्यालय प्रभाग संगठन नयी दिल्ली एवं पटना शाखा ने आखिरकार गौरीशंकर उच्च विद्यालय उजायं के परिसर में 19 मार्च, 2012 को केंद्रीय विद्यालय नयी दिल्ली के आयुक्त अविनाश दीक्षित पटना, पटना प्रभाग के उपायुक्त श्रीमति चित्रलेखा गुरुमूर्ति एवं तत्कालीन जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज का विधिवत उदघाटन किया गया था़क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्यकमरे के अभाव में वर्ग एक से तीन तक की पढ़ाई बंद कर दी गयी है़ कमरे अब भी उपलब्ध नहीं होने पर फिर एक वर्ग के बंद होने की आशंका है़ उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए जमीन अब तक कहीं भी उपलब्ध नहीं कराये जाने से बच्चों की पढ़ाई एवं संसाधन के अभाव में बच्चों का भविष्य अधर में है़डीके सिंह, प्रभारी प्राचार्य, केवि उजायं, महाराजगंज
BREAKING NEWS
कब तक वैशाखी के सहारे चलेगा दरौंदा का केंद्रीय वद्यिालय
कब तक वैशाखी के सहारे चलेगा दरौंदा का केंद्रीय विद्यालय दरौंदा के गौरीशंकर उच्च विद्यालय में चलता है केंद्रीय विद्यालयफोटो़ 16 केंद्रीय विद्यालय का भवनदरौंदा . प्रखंड के उजायं स्थित केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज अपना अस्तित्व बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है़ भवन एवं जमीन के अभाव में जहां वर्ग एक से तीन तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement