हनुमान चरित्र सबसे सर्वाेत्तम : विनोद फोटो 39- प्रवचन करते विनोद मिश्र.सीवान . हनुमान के चरित्र से सेवा व स्वामीभक्ति का बोध होता है़ हनुमान का चरित्र समाज के लिए मार्गदर्शक के रूप में सिद्ध्र होगा़ उक्त बातें शहर के पूर्वाेत्तर रेलवे सीवान जंकशन परिसर में मानस मंदाकिनी समिति द्वारा श्रीराम विवाह वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रवचन के आठवें दिन संध्याकालीन प्रवचन में विनोद मिश्र जी ने कही़ं मानस मकरंद श्यामल जी मिश्र ने भरत चरित्र को आदर्श चरित्र बताते हुए इसे आधुनिक परिवार को सुसंगठित करने में परम सहयोगी बताया़ कार्यक्रम के पूर्व भजन संध्या में उपस्थ्ति कलाकारों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. संगीत साधक वकील यादव ने अपने भजनों से सबको मोहित किया़ समिति के सचिव ललन मिश्र ने बताया कि श्रीराम विवाह के अवसर पर मानस मंदाकिनी द्वारा 33 साल से यह आयोजन किया जा रहा है़ गीता है ज्ञान का सागर : प्रज्ञा नंद महाराजमहाराजगंज. शहर के आरबीजीआर कॉलेज में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन प्रज्ञा नंद महाराज ने कहा कि गीता ज्ञान का सागर है. इसके स्पर्श मात्र से संपूर्ण पापों का नाश होता है. प्रत्येक घर में गीता का रहना अति आवश्यक है. गीता वह अमृत है जिसके पान से जन्म- जमांतर तक मनुष्य का तारण होता है. कथा की शुरुआत रविवार को मंगलाचरण आरती से की गयी.
BREAKING NEWS
हनुमान चरत्रि सबसे सर्वोत्तम : विनोद
हनुमान चरित्र सबसे सर्वाेत्तम : विनोद फोटो 39- प्रवचन करते विनोद मिश्र.सीवान . हनुमान के चरित्र से सेवा व स्वामीभक्ति का बोध होता है़ हनुमान का चरित्र समाज के लिए मार्गदर्शक के रूप में सिद्ध्र होगा़ उक्त बातें शहर के पूर्वाेत्तर रेलवे सीवान जंकशन परिसर में मानस मंदाकिनी समिति द्वारा श्रीराम विवाह वार्षिकोत्सव के अवसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement