21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर हर पल चमत्कार करते हैं : रामा भाई

ईश्वर हर पल चमत्कार करते हैं : रामा भाई बचत की खबर हैफोटो 09 सत्संग मे रामा भाई.सीवान. शहर के पाल नगर में संत आसाराम जी बापू के शिष्य रामा भाई का सत्संग हुआ.उन्होंने कहा कि धर्म दूसरे की रक्षा के लिए होती है. जो धर्म का रक्षा करता है उसका धर्म रक्षा के लिए […]

ईश्वर हर पल चमत्कार करते हैं : रामा भाई बचत की खबर हैफोटो 09 सत्संग मे रामा भाई.सीवान. शहर के पाल नगर में संत आसाराम जी बापू के शिष्य रामा भाई का सत्संग हुआ.उन्होंने कहा कि धर्म दूसरे की रक्षा के लिए होती है. जो धर्म का रक्षा करता है उसका धर्म रक्षा के लिए होती है. जो धर्म का रक्षा करता है उसका धर्म रक्षा करता है. उन्होंने कहा कि देश में हमेशा संतो का कुप्रचार हुआ है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का जितना कुप्रचार हुआ उतना तो अपना कुछ भी नहीं. बुद्ध के समय मे तो उनके शिष्यों पर पत्थर तक मारे थे. उन्होंने कहर कि भगवान से भक्तों व संतोको सताया जाता है, लेकिन समय आता है तो सताने वाले का सुपरा तक साफ हो जाता है. उन्होंने का कि ईश्वर प्रतिफल चमत्कार करता है, लेकिन हम अपने आंखो से देख नहीं पाते. उसी तहर सद्गुरू भी चमत्कार हमेशा करते है. लेकिन हम देख नहीं पाते है. इस मौके पर विष्णुदेव भगत, रामबालक गुप्ता, संजय भाई,शिवरत्न सोमरी, बाबू राम शार्म, श्री भगवान सिंह आदि लोग उपस्थित थे.यात्री का मोबाइल उड़ायासीवान. जेड ए इस्लामिया कॉलेज के समिप के आशिष कुमार श्रीवास्तव के मोबाइल की चोरी उच्चकों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के पूर्व उड़ा ली. वे दरभंगा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जंक्शन पर पहुंचे थे. इस मामले में रेल थाने को आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें