Advertisement
मछली मारने के विवाद में युवक की भाले से हत्या
नौतन (सीवान) : नौतन थाना क्षेत्र के सिकुआरा गांव में मछली मारने के विवाद में एक युवक की लोगों ने भाला से हमला कर हत्या कर दी और हत्यारे भाग निकले. सूचना पर पहुंचे एएसपी अरविंद गुप्ता व एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. बुधवार की शाम गांव के […]
नौतन (सीवान) : नौतन थाना क्षेत्र के सिकुआरा गांव में मछली मारने के विवाद में एक युवक की लोगों ने भाला से हमला कर हत्या कर दी और हत्यारे भाग निकले. सूचना पर पहुंचे एएसपी अरविंद गुप्ता व एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. बुधवार की शाम गांव के ही पश्चिम दिशा में स्थित चंवर के पोखरा मेंकुछ लोगों द्वारा मछली मारी जा रही थी. उसी दौरान गांव के मिथलेश सिंह पहुंच कर अपने हिस्से की मांग करने लगे.
इसी पर कुछ लोगों ने भाले से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और भाग गये.घटना की जानकारी परिजनों को हुई , तो परिजन तुरंत पोखरा के समीप पहुंचे, तो वे खून से लथपथ दिखे. उसके बाद पत्नी तारा देवी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना स्थल पर ही मिथलेश ने दम तोड़ दिया. उसके बाद मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी शंभुनाथ सिंह से ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं करती है, शव नहीं उठेगा.
उसके बाद लोगों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इस मामले में पत्नी तारा देवी के बयान पर पुलिस ने गांव के ही हरीराम सिंह, हरिराम गोड़, ओसिहर राय, गुड्डू राय, रंजन साह, पंकज ठाकुर, भुटेली साह को आरोपित किया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement