जीविका का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरूबसंतपुर . मुख्यालय के द किसान भवन में गुरुवार को जीविका की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण कार्यशाला में सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं, रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, कृषि सलाहकार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यशाला के माध्यम से सार्वभौमिक विकास, मनरेगा का वार्षिक श्रम बजट तैयार करने के बारे में बताया गया. साथ ही लोगों को आर्थिक विकास, कौशल विकास के साथ साथ निजी योजनाओं का संकलन करने की बात कही गयी. मौके पर प्रशिक्षक सह पीओ संजीव कुमार सिंह, कनीय अभियंता अनिल कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार के अलावा रजनी कुमारी, पिंटू तिवारी आदि मौजूद थे. आशा दिवस पर लगा प्रशिक्षण शिविर बसंतपुर. मुख्यालय स्थित पीएचसी में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में आशा दिवस के अवसर पर कालाजार उन्मूलन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. पटना के राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में कालाजार को पहचान करने के लक्षण, निदान, इलाज, सावधानियां आदि के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर प्रोग्राम मैनेजर डाॅ आरएन पांडेय, नरेश कुमार सिन्हा, हेल्थ मैनेजर बीके सिंह, मदन मोहन प्रसाद, बेबी कुमारी आदि मौजूद थे.
जीविका का चार दिवसीय प्रशक्षिण शुरू
जीविका का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरूबसंतपुर . मुख्यालय के द किसान भवन में गुरुवार को जीविका की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण कार्यशाला में सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं, रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, कृषि सलाहकार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement