10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह स्वामी को बंधक बना कर दो घरों में डकैती

गृह स्वामी को बंधक बना कर दो घरों में डकैती फोटो-07-बदमाशों द्वारा खंगाला गया घर व 08-घटना स्थल का निरीक्षण करते एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता.हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुबछपरा की हैं दोनों घटनाएंसाढे तीन लाख नकदी समेत 20 लाख का समान उड़ा ले गये बदमाशदर्जनभर बदमाशों ने धावा बोल कर घटना को दिया अंजामहुसैनगंज . […]

गृह स्वामी को बंधक बना कर दो घरों में डकैती फोटो-07-बदमाशों द्वारा खंगाला गया घर व 08-घटना स्थल का निरीक्षण करते एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता.हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुबछपरा की हैं दोनों घटनाएंसाढे तीन लाख नकदी समेत 20 लाख का समान उड़ा ले गये बदमाशदर्जनभर बदमाशों ने धावा बोल कर घटना को दिया अंजामहुसैनगंज . सोमवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबछपरा गांव में डकैतों ने दो घरों में धावा बोल कर साढे तीन लाख रुपये नकदी समेत 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति उड़ा ले गये. बदमाशों ने असलहा व धारदार हथियार के बल पर गृह स्वामी को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.घटना की रात बदमाशों ने कुतुब छपरा गांव में सैयद मोहम्मद अमीर के घर पर पहले धावा बोला. हथियाराें से लैस दर्जन भर बदमाशों ने घर में प्रवेश करने के पहले चौकीदार सोबराती मियां का रस्सी से हाथ व पैर बांध दिया. इसके बाद घर में मौजूद मो आमिर के पुत्र साजिद इकबाल का हाथ व पैर बांध कर हथियार दिखा बदमाशों ने शोर करने पर जान मारने की धमकी दी और परिवार के महिला व बच्चों को रस्सी से बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने दो घंटे तक दो मंजिला मकानों के सभी कमरों को खंगाल कर ढाई लाख नकद, 10 लाख के सोने के आभूषण, पांच मोबाइल,एक लैपटॉप व हीरा जड़ा सोने का लॉकेट समेत तकरीबन 15 लाख की संपत्ति उठा ले गये. घटना के दो घंटे बाद किसी तरह से बंधक बने परिजनों ने मुक्त होकर ग्रामीणों को जानकारी दी. उधर बदमाशों के एक अन्य गिरोह ने सैयद मोहम्मद अमीर के दरवाजे से तकरीबन दो सौ गज की दूरी पर पश्चिम हिस्से में मौजूद रिजवानु रहमान के घर पर भी कहर बरपाया. यहां सात की संख्या में आये बदमाश मुख्य दरवाजे को काट कर अंदर प्रवेश कर गये और घर में मौजूद तीन महिलाओं को बंधक बना लिया. 10 वर्षीय अयान पर कट्टा भिड़ा कर बदमाशों ने हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी. इसके बाद सभी कमरों में मौजूद अलमारी व बक्सा समेत अन्य सामान को तोड़ कर उनमें रखे एक लाख रुपये, ढाई लाख का सोना व एक लाख रुपये के चांदी के जेवर, मोबाइल फोन समेत तकरीबन पांच लाख रुपये का सामान उठा ले गये. भवन स्वामी रिजवानु रहमान की पत्नी नसीमा खातून के सूचना पुलिस को देने की कोशिश करने पर बदमाश ने मोबाइल छीन लिया तथा जान मारने की धमकी देने लगे. बदमाशों के जाने के बाद दो घंटे बाद डर से सहमे परिजनों ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. सुबह पांच बजे चौकीदार की सूचना पर एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने कहा कि दोनों घटनाओं में शामिल एक गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है.जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा.इंसर्टवारदात के पूर्व दोनों घरों की रेकी कर चुके थे बदमाशदो घरों में एक ही रात व एक ही वक्त डकैती की घटना को बदमाशों के अंजाम देने के हालात को देख यह आशंका जतायी जा रही है कि अपराधी पूरे हालात से पहले से ही परिचित थे. सैयद मोहम्मद अमीर के घर घटना के एक दिन पूर्व उनके पालतू कुत्ते को किसी ने जहर खिला कर मार दिया. उनके बेटे साजिद इकबाल कहते हैं कि साजिश के तहत एक कुत्ते को मार दिया तथा एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि कुत्ते को मारने वाला ही डकैती में भी शामिल रहा होगा.उधर, रिजवानु रहमान के घर कोई पुरुष सदस्य के न रहने की जानकारी भी शायद बदमाशों को थी. ऐसे में सैय्यद मोहम्मद अमीर के घर धावा बोलने वाले बदमाश जहां दर्जनभर थे,वहीं रिजवानु के घर पुरुष सदस्य न होने की सूचना पर ही घटना को अंजाम देने सात की संख्या में बदमाश आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें