रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र की बडुआ पंचायत के वैश्य के बारी में सुबह तीन बजे के करीब दो झोंपड़ियों में अचानक आग लग गयी, जिससे दो परिवार बेघर हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि रविवार की रात्रि सभी अपनी झोंपड़ी में सो गये. अचानक सुबह तीन बजे के करीब झोंपड़ी में आग लगने की खबर से आसपास के सभी लोग चौकन्ने हो गये.
ग्रामीणों की सहयोग से आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया, तब तक चनु बीन व राजेंद्र बीन की झोंपड़ियां में जल गयीं. इस घटना में चौकी, बिछावन, कपड़ा, अनाज, नकदी समेत हजारों की संपत्ति जल गयी. घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा अंचलाधिकारी बृजबिहारी कुमार व थानाप्रभारी सरोज कुमार को दी. अधिकारियों द्वारा जांच करायी गयी.