25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य 87 हजार एमटी का, खरीदारी मात्र पांच क्विंटल

लक्ष्य 87 हजार एमटी का, खरीदारी मात्र पांच क्विंटल ऐसे में कैसे पूरा होगा लक्ष्य मामला पैक्स केंद्रों पर धान क्रय का, बैरंग लौट रहे किसान एक बार फिर नमी बनी कारण फोटो- 01 पैक्स केंद्र फोटो- 02 डीएम महेंद्र कुमार इंट्रो: किसानों के लिए शासन और प्रशासन भले ही विभिन्न योजनाओं की बात करता […]

लक्ष्य 87 हजार एमटी का, खरीदारी मात्र पांच क्विंटल ऐसे में कैसे पूरा होगा लक्ष्य मामला पैक्स केंद्रों पर धान क्रय का, बैरंग लौट रहे किसान एक बार फिर नमी बनी कारण फोटो- 01 पैक्स केंद्र फोटो- 02 डीएम महेंद्र कुमार इंट्रो: किसानों के लिए शासन और प्रशासन भले ही विभिन्न योजनाओं की बात करता हो, लेकिन सही मायने में किसानों तक उसका लाभ नहीं पहुच पा रहा है. कहने को इस कृषि प्रधान देश में जहां कि लगभग 70 फीसदी आबादी कृषि पर ही निर्भर है, लेकिन वास्तव में यहां के किसान फटे हाल जीवन यापन करने को मजबूर हैं. सरकारी स्तर पर चलायी जा रही कई योजनाओं का लाभ भी इन्हें समय से नसीब नहीं हो पाता. पिछले बार की तरह इस बार भी सरकारी स्तर पर धान खरीद योजना का फेल होना तय लग रहा है. दिसंबर माह बीतने को है, लेकिन अभी तक पैक्स केंद्रों पर मात्र पांच क्विंटल ही धान की खरीद विभागीय स्तर पर की जा सकी है और लक्ष्य है 87 हजार मीटरिक टन का. नमी एक बार फिर बाधा बन कर मुंह बाये खड़ी हो गयी है. संवाददाता, सीवानपिछले साल की तरह इस साल भी धान खरीदारी में मौसम एक बार फिर बाधक बना है और किसान पैक्स केंद्रों से लौट रहे हैं. फिलहाल मौसम में 25 प्रतिशत से अधिक नमी पायी जा रही है, जबकि अधिकतम 17 प्रतिशत वाले धान की ही खरीदारी की जानी है. ऐसे में किसान जो अपने विभिन्न कार्यों के लिए धान बेचने के प्रयत्न में रहते हैं, उन्हें औने-पौने बाजारों में अपना धान बेचने को विवश हैं. पिछले वर्ष भी विभाग की लापरवाही रही कारण : वर्ष 2014-15 में किसानों के डाटा बेस बनाने के नाम पर लंबा समय बीत गया. फिर प्रचंड सरदी के कारण मौसम में नमी बनी रही. सरकार द्वारा ब्लोअर आदि लगा कर धान खरीदारी की बात कही गयी, लेकिन सब घोषणा व दिखावा बन कर रह गयी और लक्ष्य के करीब 15 प्रतिशत ही खरीदारी की जा सकी. वही स्थिति इस बार भी देखने को मिल रही है. इस बार भी है विभाग का 87 हजार एमटी का लक्ष्य : सहकारिता विभाग व एसएफसी का जिले में 87 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए जिले के 257 पैक्स केंद्रों व 18 व्यापार मंडल केंद्रों पर धान की खरीदारी की जानी है, लेकिन अब तक खरीदारी लगभग शून्य है. सदर प्रखंड के बरहन पैक्स में पांच क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. इधर, मौसम में नमी का प्रतिशत अधिक होने और मौसम विभाग के अनुसार फरवरी-मार्च तक मौसम का मिजाज बिगड़े रहने की उम्मीद से इस बात की संभावना कम ही है कि लक्ष्य पूरा हो सकेगा. अब देखना है कि पिछली बार की खरीदारी से और कितना बढ़ पाता है. आखिर कब तक खरीदारी का इंतजार करेंगे किसान : पैक्स केंद्रों पर खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान हैं. कई किसान तो इसी आस में शादी-विवाह से लेकर कई योजनाएं बनाते हैं. वैसे में इसमें धोखा मिलने पर वे जैसे- तैसे औने- पौने दाम पर धान बाजार में बेचने पर विवश होते हैं. साथ ही अपनी आवश्यकता के कारण व मौसम के बेरुखी से इस बात की संभावना भी कम है कि वे लंबे समय तक इसे पैक्स में बेचने के लिए रख सकेंगे. 1410 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है दर : सहकारिता विभाग द्वारा खरीदारी के लिए धान का समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है, जो पिछले साल से 30 रुपये मात्र अधिक है. वहीं अब तक किसानों के लिए बोनस राशि की घोषणा नहीं की गयी है. वहीं सैकड़ों किसानों काे पिछले वर्ष का भुगतान भी नहीं हुआ है. क्या कहते हैं डीएमधान की खरीदारी के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन नमी अधिक होने के कारण धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. मौसम सुधरते ही खरीदारी शुरू कर दी जायेगी. इस संबंध में विभाग को आदेश दे दिया गया है. विभागीय स्तर पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी. किसानों के हित के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी सीवान एक नजर पैक्स केंद्र-293व्यापार मंडल-19खरीदारी होनी है मात्र 257 पैक्स केंद्रों पर. खरीदारी होनी है 18 व्यापार मंडल पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें