चांदपाली के युवक की सउदी अरब में मौत गम में बदली शादी की खुशी, गांव में पसरा मातमफोटो 14 रोते बिलखते परिजनजीरादेई. थाना क्षेत्र के चांदपाली गांव में उस समय मातमी सन्नाटा फैल गया जब सउदी अरब के रियाद में सड़क दुर्घटना में मौत की खबर उसके परिजनों को मिली. परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा गांव शोका कुल हो गया. उपस्थित ग्रामीण मौत की खबर पा कर अपनी अपने आंसू नहीं रोक पाये. मृतक इस गांव के मो. याहिया के 25 वर्षीय पुत्र गुलाम अली उर्फ धन्नू हैं. जो रियाद में एक ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर का काम करता था. हरेक दिन की तरह गाड़ी लेकर निकला और मार्ग दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. वहां रह रहे गांव वासियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. मृतक गुलाम अली अपने घर की गरीबी व लाचारी को देखते हुए बाहर कमाने समुद्र पार का रास्ता अख्तियार किया था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. परिजनों ने बताया कि गुलाम अली की शादी भी तय हो चुकी थी. वह पांच माह बाद स्वदेश आने वाला था. गुलाम तीन भाइयों में सबसे बड़ा कमाऊ सदस्य था. गुलाम के मौत मां चांद तारा खातुन,बहन गुडि़या खातुन,भाई जिसान अली,पैगाम अली,दादी रसूल जन्नत का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं. मां तो रोते रोते बेटे के गम में बेहोश हो जा रही थी.
BREAKING NEWS
चांदपाली के युवक की सउदी अरब में मौत
चांदपाली के युवक की सउदी अरब में मौत गम में बदली शादी की खुशी, गांव में पसरा मातमफोटो 14 रोते बिलखते परिजनजीरादेई. थाना क्षेत्र के चांदपाली गांव में उस समय मातमी सन्नाटा फैल गया जब सउदी अरब के रियाद में सड़क दुर्घटना में मौत की खबर उसके परिजनों को मिली. परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement