प्रेरकों का धरना टला, डीइओ ने भेजी सूची मामला प्रेरक व समन्वयकों के नियमितीकरण कासूची नहीं भेजने से नाराज प्रेरक संघ 11 को देनेवाला था धरना सीवान . जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रेरक व समन्वयकों के नियमितीकरण से संबंधित सूची निदेशक जनशिक्षा बिहार पटना को गुरुवार को भेज देने के आलोक में 11 दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष दिया जाने वाला एक दिवसीय धरना को प्रेरक संघ द्वारा स्थगित कर दिया गया. संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि लंबित सूची को निदेशक जनशिक्षा को भेजने के आलोक में धरना को स्थगित कर दिया गया. मालूम हो कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा पर बहाल कर्मियों के नियमितीकरण हेतु मांगी गयी. सूचना को विभाग द्वारा तीन माह भी उपलब्ध नहीं कराये जाने से नाराज ये कर्मी 11 दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष धरना देनेवाले थेे. साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों को साक्षर करने के उद्देश्य से प्रेरकों को संविदा पर बहाल किया गया था. इधर, सरकार द्वारा इनकी मांगों को स्वीकार करते हुए नियमित करने के लिए एक कमिटी का गठन कर रिपोर्ट सभी जिला पदाधिकारी से मांगी गयी थी. मामले में सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 6862 दिनांक 12 मई, 2015 को अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें इनसे संबंधित 20 बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग निदेशक जनशिक्षा से की गयी. इसके बाद निदेशक जनशिक्षा द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्रांक 1501 दिनांक 21, अगस्त 2015 को पत्र भेज कर संबंधित बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की गयी. रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को देनी थी, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी इस पर अभी तक अमल नहीं किया जा सका. इधर, प्रेरक व समन्वयक संघ का कहना है कि सूची को तैयार कर सितंबर माह में ही डीपीओ साक्षरता को उपलब्ध करा दिया गया है. मामले में पुन: एक बार बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञापांक 2133 दिनांक 23 नवंबर, 2015 को जिला पदाधिकारी को रिमाइंडर भेज कर 25 नवंबर तक उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी.
BREAKING NEWS
प्रेरकों का धरना टला, डीइओ ने भेजी सूची
प्रेरकों का धरना टला, डीइओ ने भेजी सूची मामला प्रेरक व समन्वयकों के नियमितीकरण कासूची नहीं भेजने से नाराज प्रेरक संघ 11 को देनेवाला था धरना सीवान . जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रेरक व समन्वयकों के नियमितीकरण से संबंधित सूची निदेशक जनशिक्षा बिहार पटना को गुरुवार को भेज देने के आलोक में 11 दिसंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement