13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो से मिलेगी दोहरी सुरक्षा, होगा टीकाकरण

पोलियो से मिलेगी दोहरी सुरक्षा, होगा टीकाकरणसाढ़े तीन माह पर एक बार पड़ेगा बच्चे को पोलियोराेधी टीका सोमवार को सदर अस्पताल के आइसीयू भवन में होगा टीकाकरण का शुभारंभ पहले की तरह दी जाती रहेगी पोलियोराधी खुराक पोलियो का लोगो फोटो- 02- डीआइओ प्रमोद कुमार पांडेय.सीवान. अब पोलियो से बचने के लिए शिशुओं को पोलियोराधी […]

पोलियो से मिलेगी दोहरी सुरक्षा, होगा टीकाकरणसाढ़े तीन माह पर एक बार पड़ेगा बच्चे को पोलियोराेधी टीका सोमवार को सदर अस्पताल के आइसीयू भवन में होगा टीकाकरण का शुभारंभ पहले की तरह दी जाती रहेगी पोलियोराधी खुराक पोलियो का लोगो फोटो- 02- डीआइओ प्रमोद कुमार पांडेय.सीवान. अब पोलियो से बचने के लिए शिशुओं को पोलियोराधी टीका लगाया जायेगा, लेकिन पहले की तरह ही पोलियोराधी खुराक उन्हें पिलायी जाती रहेगी. इसका शुभारंभ जिले में सोमवार को होगा. देश में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत इनवेक्टिवटेड पोलियोवायरस वैक्सिन की शुरुआत हो रही है, जिसमें आइपीवी का एक इंजेक्शन, ओपीवी की तीसरी खुराक के साथ दिया जायेगा. आइपीवी का इंजेक्शन बच्चे की शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और पोलियो वायरस से लड़ने की शक्ति देता है. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि नियमित टीकाकरण के अंतर्गत आइपीवी का इंजेक्शन और ओपीवी की तीसरी खुराक देने के बाद बच्चे को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत ओपीवी की खुराक देना अत्यंत आवश्यक है. पोलियोराधी खुराक और आइपीवी का इंजेक्शन बच्चे को पोलियो से डबल सुरक्षा देता है. इस इंजेक्शन को साढ़े तीन माह के बच्चे को पोलियोरोधी तीसरी खुराक पिलाने के बाद दी जायेगी. इसके बाद पोलियोरोधी टीका उसे कभी नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि ओपीवी पोलियोरोधी खुराक है और आइपीवी पोलियोरोधी इंजेक्शन है. अब पूरा देश धीरे-धीरे पोलियो उन्मूलन की ओर है. भारत ने भी पोलियो से मुक्ति पाने में अहम सफलता हासिल की है. देश में पोलियो की आखिरी केस जनवरी, 2011 में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मिला. इधर पड़ोसी देश ऑफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के केस पाये जा रहे हैं. जब तक विश्व के किसी देश में पोलियो का संक्रमण है, तब तक पोलियो फिर से देश में लौट सकता है. इसी कारण टीका भी लाया गया, ताकि पोलियो का हमारे देश में कोई असर न हो सके. सोमवार को सदर अस्पताल के आइसीयू भवन में टीकाकरण का शुभारंभ डीएम महेंद्र कुमार करेंगे. इसकी तैयारी में विभाग जुटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें