ठंड के बीच मरीजों को करना पड़ रहा डाॅक्टर का इंतजार सुबह के 10 बजे तक अपने कक्ष में नहीं बैठे थे चिकित्सकफोटो 14 चिकित्सकों का इंतजार करते मरीज 15 ओपीडी में लगा रोस्टर.सीवान.कड़ाके के ठंड के बीच भी मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं, लेकिन चिकित्सक समय से नहीं आ रहे हैं.बुधवार को ओपीडी के किसी भी वार्ड में चिकित्सक के 10 बजे तक नहीं पहुंचने से मरीज उनका इंतजार कर रहे थे. इधर, तीन दिनों से ठंड में काफी इजाफा हुआ है और कुहासा भी गिर रहा है. उसके बाद भी मरीज अस्पताल लगभग 40 से 50 किमी दूर से भी पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों के लेट आने से कई मरीज निजी चिकित्सालय का सहारा लेने को मजबूर हैं.सामान्य ओपीडी में 10 बजे तक लटका था ताला : सामान्य ओपीडी में 10 बजे तक ताला लटकने से मरीजों की परिसर में लंबी कतार लग गयी. ठंड के मौसम के कारण सबसे अधिक खांसी, कोल्ड डायरिया, उल्टी सहित अन्य रोगों के मरीज पहुंच रहे हैं. इधर, ठंड बढ़ने से अस्पतालों में कोल्ड डायरिया के मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. ओपीडी में शिशु रोग विशेषज्ञ विभाग बंद होने से सामान्य विभाग में ही उनके अभिभावक दिखाने के लिए आ रहे हैं. रोजाना इस तरह के मरीज आ रहे हैं. उसके बाद भी चिकित्सक समय से न बैठें, तो लोगों को निजी चिकित्सालय में ही जाना पड़ेगा.अभी तक ओपीडी में टंगा है पुराना रोस्टर : ओपीडी में अभी भी चिकित्सकों का पुराना रोस्टर टंगा होने से मरीजों व उनके अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही है. जिन चिकित्सकों का रोस्टर में नाम लिखा हुआ है, उनमें से अधिकतर का शासन के आदेश पर उनका डिप्टेशन तोड़ते हुए मूल स्थान पर कार्य लिया जा रहा है, लेकिन आज भी उनका रोस्टर में नाम लिखा हुआ है. इससे लोगों को स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कब कौन डॉक्टर अस्पताल में बैठेंगे. क्या कहते हैं मरीजमैं 40 किमी दूर से सुबह से ही इलाज कराने अस्पताल पहुंची हूं. लेकिन विभाग में चिकित्सकों के नहीं रहने से काफी परेशानी हुई. चिकित्सक समय से नहीं बैठेंगे, तो कैसे इलाज होगा.प्रभा देवी, हेतीमपुर, गोरेयाकोठी अस्पताल में लग रहा है कि चिकित्सकों के बैठने का कोई समय ही नहीं है. रोस्टर पर डाॅक्टरों का जो नाम लिखा गया है, मालूम करने पर पता चलता है कि उनकी बदली हो गयी है, दूसरे की ड्यूटी है. लेकिन कोई भी चिकित्सक नहीं बैठे हैं.विनोद कुमार, गोरेयाकोठी सुबह से ही इलाज कराने के लिए ओपीडी में चिकित्सकों का इंतजार कर रहा हूं. लेकिन 10 बजे तक कोई भी डाॅक्टर नहीं बैठे हैं. ऐसे में मरीजों का इलाज कैसे होगा. भगवान ही भरोसे हैं.योगेंद्र राय, सवाना, बड़हरिया ठंड में मरीज तो पहुंच रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों के आने का कोई समय ही नहीं है. इससे काफी परेशानी मरीजों को हो रही है.अली मोहम्मद तेतरिया, हुसैनगंज क्या कहते हैं अधिकारीअगर चिकित्सक समय से नहीं आ रहे हैं, तो इसकी जांच की जायेगी और विभागीय कार्रवाई की जायेगी. रही बात पुराने रोस्टर लगने की, तो उसे दिखवा कर बदलवा दिया जायेगा.डॉ एमके आलम उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
BREAKING NEWS
ठंड के बीच मरीजों को करना पड़ रहा डॉक्टर का इंतजार
ठंड के बीच मरीजों को करना पड़ रहा डाॅक्टर का इंतजार सुबह के 10 बजे तक अपने कक्ष में नहीं बैठे थे चिकित्सकफोटो 14 चिकित्सकों का इंतजार करते मरीज 15 ओपीडी में लगा रोस्टर.सीवान.कड़ाके के ठंड के बीच भी मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं, लेकिन चिकित्सक समय से नहीं आ रहे हैं.बुधवार को ओपीडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement