34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरीतियों के खिलाफ महिलाओं ने भरा हुंकार

संवाददाता, सिसवन प्रखंड़ के अंतर्गत 13 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस ग्राम सभाओं में महिलाओं से संबंधित विषयों पर विशेष चर्चा की गयी. केंद्र सरकार के निर्देश पर इस विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. बखरी पंचायत में मुखिया नीलम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न विशेष ग्राम सभा में […]

संवाददाता, सिसवन
प्रखंड़ के अंतर्गत 13 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस ग्राम सभाओं में महिलाओं से संबंधित विषयों पर विशेष चर्चा की गयी. केंद्र सरकार के निर्देश पर इस विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. बखरी पंचायत में मुखिया नीलम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न विशेष ग्राम सभा में महिलाओं ने दहेज, लिंग भेद, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के खिलाफ हुंकार भरते हुए इसे जड़ से समाप्त करने के लिए आधी आबादी से एकजुट होने की अपील की. सभा में युवतियों व महिलाओं के सम्मुख पेश आने वाली समस्याओं जैसे सार्वजनिक स्थलों पर उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, कम उम्र में मातृत्व, भोजन व चिकित्सा, स्वच्छता, पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधा, बालिका जन्म दर, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसी तरह भीखपुर, सिसवाकलां, रामपुर, नयागांव, चैनपुर, कचनार, भागर, गंगपुर सिसवन, घुरघाट रामगढ़, बघौना, ग्यासपुर पंचायतों में भी महिलाओं की ग्राम सभाएं संपन्न हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें