18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोक-टोक चल रहा अवैध शराब का धंधा

बेरोक-टोक चल रहा अवैध शराब का धंधा धार्मिक स्थल व शैक्षणिक संस्थानों के समीप बेचा जा रहा शराबअसुरक्षित माहौल से लोगों काे उठानी पड़ रही अतिरिक्त परेशानी बड़हरिया (सीवान) : थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में अवैध शराब का धंधा परवान पर है. धार्मिक स्थलों व शैक्षणिक संस्थानों के ईद-गिर्द शराब बेचे जाने से जनाक्रोश […]

बेरोक-टोक चल रहा अवैध शराब का धंधा धार्मिक स्थल व शैक्षणिक संस्थानों के समीप बेचा जा रहा शराबअसुरक्षित माहौल से लोगों काे उठानी पड़ रही अतिरिक्त परेशानी

बड़हरिया (सीवान) : थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में अवैध शराब का धंधा परवान पर है. धार्मिक स्थलों व शैक्षणिक संस्थानों के ईद-गिर्द शराब बेचे जाने से जनाक्रोश बढ़ रहा है. थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर से सटे उत्तर व जिला पर्षद के आयुर्वेदिक औषधालय की ओर जाने वाले मार्ग में अवैध शराब का धंधा वर्षों से फल रहा है.

ग्रामीणों व अभिभावकों ने इसकी जानकारी पुलिस को कई बार दी, लेकिन शराब के इन अवैध कारोबारियों पर शिकंजा नहीं कसा जा सका. असुरक्षित माहौल में उधर से आवाजाही भी लोगों की परेशानी का सबब बना है.

ऐसे में उन्हें अतिरिक्त सर्तकता की दरकार होती है. शाम ढलते ही अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है. पियक्कड़ों की जमात बीच सड़क पर आकर जम जाती है. मरीज आयुर्वेदिक अस्पताल की तरफ नहीं जा पाते. नूराहाता स्थित उ.म. विद्यालय उसके सटे शिवमंदिर के समीप भी अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा है.

नूराहाता स्थित शनिचरी माई के पश्चिम व आगे अवैध शराब का अड्डा है. गौसी हाता स्थित काली स्थान के ईद-गिर्द भी अवैध शराब के कारोबारियों ने कब्जा जमा रखा है.

सामुदायिक भवन पियक्कड़ों का अड्डा बना हुआ है. मौलवी इस्माइल मेमोरियल हाइस्कूल नबीगंज के समीप भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.

लोगाें का कहना है कि अवैध शराब के कारोबारियों ने न धार्मिक स्थलों को छोड़ा, न शैक्षणिक संस्थानों को. सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन भी ऐसे कारोबारियों से पार पाने में असहज हैं. बावजूद प्रशासन ने आंख मूंद रखा है. पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें