18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायक को चाकू मार किया घायल

सीवान : जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को कार्यालय जाते समय एसएफसी के कार्यालय सहायक को बाइक सवार अपराधियों ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया और भाग निकले. स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के […]

सीवान : जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को कार्यालय जाते समय एसएफसी के कार्यालय सहायक को बाइक सवार अपराधियों ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया और भाग निकले. स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर के जय प्रकाश नगर निवासी कुमार चित्रांश अपनी बाइक से एसएफसी गोदाम मीठा मिल आनंद नगर जा रहा था. वह कार्यपालक सहायक सह उठाव प्रभारी के पद पर कार्यरत है. इसी दौरान गोदाम से कुछ दुर पहले रेलवे ढाला के समीप पीछे से ओवर टेक कर बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और उसको रोकते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बदमाशों ने उसे चाकू से गोद कर घायल कर दिया. जाते वक्त बदमाश जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार साह व एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पहुंच कर मामले की जांच की. घायल चित्रांश के फर्द बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामला वितरण संबंधी व विभागीय नजर आ रहा है. बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें