18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा महाराजगंज का इंडोर स्टेडियम

जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा महाराजगंज का इंडोर स्टेडियम स्टेडियम के बगल से होकर बहता है शहर का गंदा नालाफोटो. 10 इंडोर स्टेडियम फोटो 11 उद्घाटन बोर्डमहाराजगंज. शहर का चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम बोर्ड मीडिल स्कूल के कैंपस में 2003 में निर्मित हुआ. पर देखरेख के अभाव में स्टेडियम की स्थिति दिन प्रति दिन जीर्णशीर्ण बनती […]

जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा महाराजगंज का इंडोर स्टेडियम स्टेडियम के बगल से होकर बहता है शहर का गंदा नालाफोटो. 10 इंडोर स्टेडियम फोटो 11 उद्घाटन बोर्डमहाराजगंज. शहर का चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम बोर्ड मीडिल स्कूल के कैंपस में 2003 में निर्मित हुआ. पर देखरेख के अभाव में स्टेडियम की स्थिति दिन प्रति दिन जीर्णशीर्ण बनती जा रही है. स्टेडियम लगभग 56 लाख के लागत से बनाया गया था. उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत ने किया था. क्या था उद्देश्य : महाराजगंज के पूर्व विधायक व समता पार्टी विधायक दल के पूर्व नेता उमाशंकर सिंह ने बड़े शहरों के समान महाराजगंज को भी मॉडल शहर बनाने के उद्देश्य से इंडोर स्टेडियम के अलावा माता अनारकली दो मंजिला पीएचसी अस्पताल बनवाया था. पीएचसी भवन तो बनने के बाद से ही अपने अस्तित्व में आ गया. मगर इंडोर स्टेडियम बनने के बाद जुआरियों का अड्डा बन कर रह गया. यदा-कदा स्टेडियम में खेल का आयोजन होता रहा. खेल आयोजन के समय इसकी मरम्मत की बात अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाती रही. लेकिन खेल समाप्ति के साथ ही इसके जीर्णोद्धार का काम भूलते रहे. नगर पंचायत की उदासीनता के कारण शहर का गंदा नाला स्टेडियम के बगल से हो कर बहता है. कभी- कभार खेल आयोजन होने पर स्टेडियम के बाहर-भीतर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर काम चलाया जाता है. लेकिन अभी तक शहर के गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी. नाक पर रूमाल रख कर लोग स्टेडियम में प्रवेश करते हैं.क्या कहती हैं पदाधिकारीकार्यपालक पदाधिकारी बाहर गये हैं. उनके आने के बाद स्टेडियम का निरीक्षण कर उसकी मरम्मती के लिए प्राक्कलन तैयार कर जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जायेगा.शारदा देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें