स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने का लिया संकल्प पचरुखी/सिसवन . स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख महादेव पासवान ने की, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया. प्रमुख ने कहा कि सरकार की सोच है कि हर घर में शौचालय हो. साथ ही हर घर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो ताकि गंदगी व दूषित पेयजल से होनेवाली बीमारियों से निजात मिल सके. स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए बीपीएल परिवार के अलावा चिह्नित एपीएल को भी लाभ मिलेगा और उन्हें शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये मिलने का प्रावधान है. मौके पर बीडीओ डॉ संजय कुमार,उपप्रमुख दिनेश सिंह,मुखिया पुष्पा पांडेय,सुनीता देवी के अलावा सभी अधिकारी व जान प्रतिनिधि उपस्थित थे. सिसवन संवाददाता के अनुसार मुख्यालय के अांबेडकर भवन में स्वच्छ निर्मल भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने की. स्वच्छ भारत के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार मांझी सहित प्रखंड के सभी विकास मित्र, 13 पंचायतों के सभी मुखिया प्रतिनिधि व इंदिरा अावास सहायक कर्मी, पंचायत सचिवों ने संकल्प लिया कि खुले में शौच नहीं करेंगे और न करने देंगे. मौके पर मुखिया संघ के नेता ब्रजेश कुमार सिह ,मौला सिंह,सुदर्शन महतो, संतोष सिंह, ओमप्रकाश यादव, दीपक राम, शैलेश तिवारी, आनंद सिंह आदि मौजूद थे. पंचायत समिति सदस्य की हार्ट अटैक से मौत सिसवन . चैनपुर मुबारकपुर पंचायत की निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात की नव निर्वाचित पंसस प्रभावती देवी की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. उनकी कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. पति शंकर राम के साथ रविवार को इलाज के लिए पटना गयी थीं और इलाज करा कर सोमवार को पटना से घर लौट रही थी कि गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करनेवाले वालों में ब्लाॅक प्रमुख जगनारायण सिंह, बसपा प्रदेश महासचिव गणेश राम, भीखपुर पंचायात प्रतिनिधि व राजद नेता ब्रजेश कुमार सिंह, जदयू नेता राजन पटेल, कमलेश राम, भाजपा व्यवसायी मंडलध्यक्ष सोनू कुमार मोदनवाल, हीरालाल मांझी, जगदीश राम, दुर्गा राम, राजकुमार द्रविड़ आदि शामिल हैं. जमीन विवाद में चार घायल नौतन . थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में सोमवार को जम कर मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष के लालजी साह तथा अजय गुप्ता व दूसरे पक्ष के गौतम साह एवं कंचन साह गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी नौतन में चल रहा है. घटना जमीन पर मिट्टी भरने को लेकर हुई. मालूम हो कि रहीमपुर गांव में लगभग 40 वर्ष से लालजी साह तीन कट्ठा जमीन पर अपना नाद व खूटा रखे हुए थे. उसी जमीन पर उनके पट्टीदार गौतम साह ने बैनामा जमीन बता कर मिट्टी भर रहे थे. जिसको लेकर लालजी साह ने मना किया.इसको लेकर दोनों ओर से मारपीट हो गयी. नौतन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने का लिया संकल्प
स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने का लिया संकल्प पचरुखी/सिसवन . स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख महादेव पासवान ने की, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया. प्रमुख ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement