महाराजगंज : थाना क्षेत्र के हहवां गांव में 19 नवंबर को बाइक चालक द्वारा एक बच्चे को धक्का लग जाने के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी. इसकी प्राथमिकी संख्या 306/15 हहवां निवासी बिहारी राम की पत्नी सुगांती देवी ने महाराजगंज थाने में दर्ज करायी है. थाने के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि आवेदन में महिला ने कहा है
कि उसका बेटा मनीष कुमार घर के बगल में सड़क पर खेल रहा था. गांव के ही भगरासन यादव के पुत्र राजदेव प्रसाद बच्चा यादव ने पुत्र रवींद्र यादव बाइक से धक्का मार दिया.