सीवान : आंदर प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ पर लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध कार्य करने तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रमुख द्वारा न्याय संगत जांच करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की गयी है. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में प्रखंड प्रमुख प्रतिभा गिरि ने कहा है कि स्थानीय बीडीओ अपने पदस्थापन के समय से ही तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाये हुए हैं तथा हमेशा बिचौलियों से घिरे रहते हैं.
इस बात की जब उनसे मौखिक शिकायत की गयी, तो उनके द्वारा जन प्रतिनिधियों के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया. श्रीमती गिरि ने बीडीओ द्वारा दी गयी सभी योजनाओं की स्वीकृति की जांच कराने की मांग करते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.इधर, अपने ऊपर लगे आरोपों काे बीडीओ सूर्य कुमार साह ने खारिज करते हुए प्रमुख से बिचौलियों का नाम उजागर करने को कहा है.