गुठनी : गुठनी के भलुई गांव में पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर छत से नीचे धकेल दिया. जिससे वो घायल हो गयी. इस संबंध में पिडीता मोती वर्मा के पिता मिरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी रामप्रकाश वर्मा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उधर घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपित सह पिडीता के पति भलुई निवासी रिंकु वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया
थाने में दिये अपने आवेदन में पिड़िता के पिता ने लिखा है कि शुक्रवार की रात्रि रिंकु वर्मा (पति), ललीता देवी (सास), सुनिता व पुनम देवी दोनो ननद तथा मुन्ना और सोनू वर्मा ने एक राय से मेरी बेटी सोनी के साथ मारपीट किये तथा रिंकू ने उसे छत से नीचे ढ़केल दिया ताकि वो मर जाये.
थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया हमे सूचना मिली और रात में ही रिंकु को गिरफ्तार कर लिये प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.अनुसंधान शुरू किया है. इन दोनों (पति-पत्नि) में पहले से विवाद चल रहा है, जो न्यायालय से समझौता के तहत साथ रह रहे थे.